रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : छात्रों के लिए बढ़ते शैक्षणिक बोझ के बीच, पश्चिमी दिल्ली के छात्रों को अपने सांसद जी से “एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल” के रूप में एक तौफा प्राप्त हुआ। इसका आयोजन पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह द्वारा 14 से 20 अप्रैल 2023 तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के स्कूलों में किया गया थ।
एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घाटन अंबेडकर जयंती पर मैराथन के साथ हुआ जहा बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए 3000 से अधिक छात्र एकता और सामाजिक न्याय के लिए दौड़े। इसके बाद स्कूलों में खेल प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें लॉन टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो, मार्शल आर्ट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, स्किपिंग, टेबल टेनिस, शतरंज और कुछ अन्य जैसे आउटडोर और इनडोर खेल शामिल थे।
२० अप्रैल को डीडीए खेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, द्वारका में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों सहित 4000 लोगों की उपस्थिति में समापन समारोह के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।
पश्चिम दिल्ली एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल में 180 से अधिक पब्लिक स्कूलों और लगभग 15,000 छात्रों (जहां 95% छात्र पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के स्कूलों से थे) की भागीदारी देखी गई। खेलों के 1200 से अधिक विजेताओं को पदक, ट्राफी और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, कैप और बैज से भी पुरस्कृत किया गया। कुछ स्कूलों को उनके उत्साहपूर्ण प्रदर्शन और योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
एमपी स्पोर्ट्स फेस्टिवल पीएम मोदी के फिट इंडिया के विजन के अनुरूप था। भारत में खेलों की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए के लिए प्रधानमंत्रि जी की व्यक्तिगत दिलचस्पी सांसदों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम कर रहा है।