पी.सी.एस. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केंद्रों पर दिनांक 14 जुलाई, 2024 को

P.C.S. The examination will be organized at a total of 405 centers in the state on July 14, 2024

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 (पी.सी.एस.) का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केंद्रों पर दिनांक 14 जुलाई, 2024 को दो सत्रों में किया जाएगा। आयोग द्वारा उक्त परीक्षा हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने अवगत कराया है कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग और शासन द्वारा सुरक्षा तथा गोपनीयता संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस/प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अतः सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं और अफवाहों से दूर रहें। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग या परीक्षा की गोपनीयता भंग करने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अधिनियम-2023 व अन्य सुसंगत कानूनी प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त परीक्षाओं से सदैव के लिए प्रतिवारित किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत अपने परीक्षा केंद्र वाले गन्तव्य शहर में पर्याप्त समय से पूर्व पहुंच जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।