पाखी हेगड़े अब जे.पी. यादव के शो में दिखेंगी, पटना से होगी धमाकेदार शुरुआत

Pakhi Hegde will now be seen in J.P. Yadav's show, will start with a bang from Patna

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : बिहार और उत्तरप्रदेश के दर्शकों के दिलों की धड़कन जे.पी. यादव, जिन्हें युवा पीढ़ी ने हमेशा अपार प्यार और सम्मान दिया है। अब एक नए और भव्य रूप में जनता के सामने आ रहे हैं। इस बार उनका साथ देने जा रही हैं मशहूर अदाकारा पाखी हेगड़े, जो अपने नए अंदाज़ और ऊर्जा से शो में चार चाँद लगाने वाली हैं।

पाखी हेगड़े ने कहा कि –
“इस शो में मैं आप सबसे एक नए अंदाज़ में मिलने वाली हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी दर्शक इस शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाएँगे और हमेशा की तरह हमें अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे।”

यह शो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि दर्शकों को एक नई उमंग और सकारात्मक संदेश भी देगा। शो का भव्य सेट पटना में सज चुका है और शूटिंग 29 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

दर्शकों में पहले से ही इस शो को लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि जे.पी. यादव और पाखी हेगड़े की जोड़ी पर्दे पर एक अलग ही आकर्षण और ताजगी लेकर आने वाली है।