जल्द ही गया में दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी पाखी हेगड़े

Pakhi Hegde will soon attend a two-day program in Gaya

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : भोजपुरी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री और अपने समय की गोल्डन गर्ल,पाखी हेगड़े जल्द ही गया (बिहार) में दो दिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इस दौरान वे एक रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगी और शाम में एक बड़े महोत्सव में शिरकत करेंगी।

पाखी हेगड़े ने अपने फैंस, शुभचिंतकों और चाहने वालों से निवेदन किया है कि वे बड़ी संख्या में आए और इस खास मौके का आनंद लें। उन्होंने कहा “गया आकर अपने प्रशंसकों से मिलना मेरे लिए एक विशेष अनुभव होगा और मैं इस पल का इंतजार कर रही हूँ।”

यह कार्यक्रम ना सिर्फ पाखी हेगड़े से मिलने का एक सुनहरा अवसर होगा।बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए एक यादगार अनुभव भी होगा। सभी दर्शक और चाहने वाले इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं और अपने चहेते सितारे के साथ समय बिताएं।

तो तैयार हो जाइए इस खास मौके के लिए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में गया (बिहार) आकर इस खास आयोजन का हिस्सा बनें।