सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रैकर (6/24) के गेंद से ‘छक्के’ की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के अजान आवेश (52 रन, 91 गेंद, तीन चौके) और अराफात मिनहास (52 रन, 61 गेंद, 9 चौके) के अलग-अलग अंदाज में जड़े अर्द्बशतकों और दोनों की छठे विकेट की 54 रन की भागीदारी के बावजूद पाकिस्तान को बिनोनी में बृहस्पवितार को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 48.5 ओवर में179 पर समेट दिया।
स्ट्रैकर ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाले पाकिस्तान को अपनी दूसरी गेंद पर श्यामल हुसैन को आउट कर पहला झटका दिया और कप्तान विकेटकीपर साद बेग (3 रन, 11 गेंद) को पुश करने पर मजबूर कर पहली स्लिप में डिक्सन के हाथों कैच करा अपना दूसरा विकेट लिया। स्ट्रैकर ने पाकिस्तान की पारी को संभालने की पुरजोर कोशिश करने वाले अजान को फ्लिक करने को मजबूर कर विकेटकीपर हिक्स के हाथों कैच कर अपना तीसरा विकेट लेने के साथ उनकी और मिनहास की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ कर पाकिस्तान का स्कोर 41 वें ओवर में छह विकेट 133 कर अपनी तीसरी विकेट ली।स्ट्रैकर के नौवेंं ओवर में उबेद शाह उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में डिक्सन को कैच थमा उनका चौथा शिकार बने। स्ट्रैकर ने अपने दसवें व अंतिम तथा पारी के अंतिम पूर्व ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद जीशान (0) और अगली गेंद पर अली रजा(0) को आउट कर पाकिस्तान की पारी समेट दी।तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज अराफत मिनहास पारी के 45वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉम कैंपबेल की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में डीप कवर में लपके गए और पाकिस्तान ने सातवां विकेट 164 पर खो दिया।
श्यामल हुसैन(17 रन, 23 रन, तीन चौके) और शाहजेब खान(4 रन, 30 गेंद) की सलामी जोड़ी ने संभल कर पाकिस्तान की पारी का आगाज किया लेकिन पहले पॉवरप्ले के नौवें ओवर में हुसैन ने तेज गेंदबाज स्ट्रैकर के पहली ही गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर पीक को कैच थमा और पाकिस्तान ने पहला विकेट 25 रन पर खो दिया। स्कोर में अगले और पॉवरप्ले के दसवें व अंतिम ओवर में शाहजेब खान ने कैलुम विडलर की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर वीबगन को कैच थमा दिया। अहमद हसन (4 रन, 16 गेंद) ऑफ स्पिनर रफेल मैकमिलन की गेंद को स्वीप करने से चूके और पाकिस्तान ने उनके रूप में चौथा विकेट 53 रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज बियर्डमैन ने हारुन अरशद(8 रन, 27 गेंद) का मिडल स्टंप उड़ा उन्हें बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 79 कर दिया।