फरहान के दो जीवनदानों की मदद से जड़े अर्द्धशतक से पाक ने बनाए 5 पर 171

Pakistan made 171 for 5 with Farhan's half-century, helped by two lives

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : साहिबजादा फरहान (58 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के दो जीवनदानों की मदद से जड़े अर्द्धशतक और सैम अयूब के साथ 72 रन की भागीदारी तथा निचले क्रम में फहीम अशरफ की 8 गेंदों पर अविजित 20 रन पारी व कप्तान सलमान आगा के साथ 9 गेंदो में छठे विकेट की 22 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत द्वारा दुबई में टी 20 एशिया कप में पहले बललेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का अच्छा स्कोर बनाया। पाकिस्तान ने शुरू के दस आवर में एक विकेट खोकर 91 रन बनाए और 11 वें से 15 वें ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट खोए और आखिर के तीन ओवर में एक विकेट खोकर 42 रन जोड़े। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 45 रन दिए और इससे पहले केवल दो बार उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चार ओवर में इससे ज्यादा रन दिए जबकि अपने शुरू के तीन ओवर में 16 रन देने वाल दो विकेट चटकाने वाले शिवम दुबे ने अपने आखिरी ओवर में 17 रन दिए।

 भारत को खासतौर पर अभिषेक शर्मा का पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के दो और सैम अयूब का एक कैच टपकाना महंगा पड़ा अन्यथा पाकिस्तान 150 रन के पार भी नहीं पहुंच सकता था। तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को फख्र जमां ( 15 रन, 9 गेंद,तीन चौके)घुटने पर ड्राइव करने निकले और नीची रहती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानो में जा समाई और पाकिस्तान ने पहला विकेट तीसरे ओवर में 21 रन पर खो दिया।अनुभवी जसप्रीत बुमराह को पाकिस्तान के फख्र जमा अेर साहिबजादा फरहान ने शुरू से ही निशाना बनाने की नीती अपनाई और उनके शुरू के दो ओवर में दोनों ने दो चौके जमाए। फरहान(0) पारी की तीसरी अैर हार्दिक पांडया की तीसरी गेंद को उड़ाने गए लेकिन बाउंड्री पर अभिषेक शर्मा ने जब उनका कैच छोड़ा तब पाकिस्तान का खाता भी नहीं खुला था। वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर की चौथी गेंद को सैम अयूब (4) स्वीप करने गए और गेंद उनके बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर उछली लेकिन फाइन लेग पर कुलदीप यादव ने उनका कैच टपका दिया और तब पाकिस्तान का स्कोर 37 रन था। भारत ने पहले पॉवरप्ले में साहिबजादा फरहान (0) और सैम अयूब (4) के कैच न टपकाए होते तो पहले पॉवरप्ले में पाकिस्तान में 50 रन से कम में ही तीन विकेट खो यचुका होता।बुमराह ने छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में अपने तीन ओवर में 36 रन दे डाले।

साहिबजादा फरहानने वरुण क दूसरे आशवर की तीसरी गेंद को उड़ाया लेकिन गेंद अभिषेक के हाथ को लग कर लॉन्ग ऑन के उपर से छह रन के लिए चली गई तब पाकिस्तान का स्कोर 7.3ओवर में 62 रन था। साहिबजादा फरहान ने 46 गेंद खेल कर अक्षर पटेल की तीसरी गेंद पर छक्के सहित तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान ने दस ओवर में एक विकेट पर 91 रन बनाए । तब फरहान 52 और सैम अयूब 21 रन बनाकर क्रीज पर थे। कामचलाउ तेज गेंदबाज शिवम दुबे के पहले और पारी के 11 वें ओवर की  तीसरी शॉर्ट गेंद को सैम अयूब ( 21 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ड्राइव करने गए लेकिन दो फरहान के दो कैच टपकाने वाले अभिषेक शर्मा ने इस बार डीप मिडविकेट पर गोता लगा कर उनका गजब का कैच लपक उनकी पारी का अंत किया और पाकिस्तान ने दूसरा विकेट 93 रन पर खो दिया। सैम अयूब ने आउट होने ये पहले फरहवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हुसैन तलत (10 रन, 11 गेंद ) ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की पहली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में वरुण चक्रवर्ती ने शॉर्ट थर्डमैन पर बढ़िया कैच लपका और पाकिस्तान ने तीसरा विकेट पर 110 रन पर खोया। शिवम दुबे ने अपने तीसरे ओवर औार पारी के 15 वें ओवर की  धीमी गेंद को साहिबजादा फरहान (58 रन, 45 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) उड़ाने गए और इस कोशिश में मिड ऑफ पर भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कैच लपक लिया और पाकिस्तान ने चौथा विकेट115 रन पर गंवा दिया। भारत ने 11 वें से 15 वें ओवर में 28 रन देकर  पाकिस्तान के तीन विकेट और चटकाए और इस दौरान एक भी चौका नहीं लगा। शिवम दुबने ने इस दौरान तीन ओवर में  16 रन देकर दो विकेट चटकाए। छह ओवर के बाद सलमान आगा ने कुलदीप यादव के चौथे व आखिरी व 17 वें ओवर की पहली  ही गेंद लॉन् गऑफ के उपर छक्का लगा पहली बाउंड्री लगाई। दुबे ने अपने  और पारी के 18 वें ओवर में 17 रन दिए और पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 146 रन हो गया। मोहम्द नवाज (21 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को सूर्य कुमार यादव ने सीधे थ्रो से रनआउट कर दिया और पाकिस्तान ने पांचवां विकेट 19 वें ओवर में 149 पर खोया।