पाक ने चीन को हरा पहली जीत दर्ज की 

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : मुहम्मद खान और अरफाज के एक एक गोल की बदौलत पाकिस्तान ने चीन को 2-1 से हरा कर चार मैचों में पहली जीत के साथ अंतिम चार में स्थान बनाने की बेहद हल्की उम्मीद बाकी रखी। चीन के लिए एकमात्र गोल जीशिंग गाओ ने तीसरे क्वॉर्टर क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। पाकिस्तान के एक जीत, दो ड्रॉ और एक हार के बाद चार मैचों7 से पांच अंक हैं। पाकिस्तान अब बुधवार को अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। चीन के चार मैचों में एक ड्रॉ और तीन हार से मात्र एक अंक है और वह अंतिम चार की होड़ से बाहर है। जापान के चार मैचों में दो हार और दो ड्रॉ से दो अंक हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए चीन को बड़े अंतर से हराना होगा। मुहम्मद खान ने दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक पर गोल पाकिस्तान का खाता खोला।जीशिंग गाओ ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में खुद पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और खुद ही इसे गोल में बदल कर चीन को एक -एक की बराबरी दिला दी। कप्तान उमर बुट्टïा ने डी के भीतर गेंद अब्दुल राणा को दी उनसे वहीं बाएं खड़े अरफाज ने संभाल तेज शॉट जमा गोल कर पाकिस्तान को दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर गोल कर 2-1 से आगे कर दिया।

जापान पर जोरदार जीत से मलयेशिया सेमीफाइनल में
नजमी जजलान, अशरान हमसानी ,शैलो सिल्वारियूज के एक एक गोल की बदौलत मलयेशिया की पुरुष हॉकी टीम ने जापान को यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को से हरा चार मैचों में तीन जीत के साथ कुल नौ अंक लेकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। मलयेशिया ने मेजबान भारत के हाथों रविवार को 0-5 से बड़ी हार से उबर कर सोमवार को प्रभावी जीत दर्ज की। जापान के चार मैचों में दो हार और दो ड्रॉ से मात्र दो अंक हैं लेकिन उसके चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल पहुंचने की हल्की उम्मीद बाकी है। राजी रहीम , फित्री सारी अशरान हमसानी की अगुआई में मलयेशिया का जापान के गोल से शुरु से हमले बोलना काम आया। नजमी जजलान ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पूर्व पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मलयेशिया का खाता खोला। फित्री सारी के तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में बढिय़ा पास पर अशरान हमसानी ने गोल कर मलयेशिया की बढ़त 2-0 कर दी। शैलो सिल्वारियूज ने खेल खत्म होने से मिनट भर पहले अशरान हमसानी के पास पर गोल कर मलयेशिया को 3-0 से आगे कर दिया। अगले ही जापान के जेंकी जेतानी के पास पर ताकूमा नीवा ने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया।