
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मिज़ोरम के वर्तमान महामहिम राज्यपाल डॉ. जनरल वीके सिंह जी ने मंगलवार की देर रात पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना की पाकिस्तान में लक्षित स्थानों पर हुई कार्रवाई की तारीफ की, भारतीय सेना का उत्साह बढ़ाया और पाकिस्तान को चेतावनी दी।
डॉ. जनरल वीके सिंह जी ने कहा कि भारतीय सेना ने नापाक आतंकवाद खत्म करने के उद्देश्य के साथ बुधवार की देर रात पाकिस्तान के 9 लक्षित आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई कर हमला किया। भारतीय सेना की वीरता, साहस और प्रतिज्ञा से निकला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम हमले में उजड़े सिंदूरों का बदला है। भारतीय सेना के वीर जवानों ने विशेष रूप से इस बात का भी ध्यान रखा कि इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया। भारत ने पहलगाम में बर्बर आतंकवादी हमले के जवाब में लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। हमारी सेना हर तरीके से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है यह नया भारत है हम घर में घुसकर सबक सिखाने वाले लोग हैं। पाकिस्तान या तो अपनी हरकतों को ठीक कर लें नहीं तो इस जंग की शुरुआत तुमने हमारे निर्दोष लोगों की जान लेकर की है उसका अंत हिंदुस्तान पाकिस्तान को नक्शे से मिटाकर करेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के साहसी लोग धैर्य के साथ एकजुट होकर भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाएं क्योंकि हमें फिर से विश्व को दिखाना है भले ही हम अलग अगल भाषा, क्षेत्रों में बटें हैं लेकिन हम 140 करोड़ देशवासी केवल हिंदुस्तानी हैं।