टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत

Pakistan's first victory in T-20 World Cup

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क: टी-20 वर्ल्ड कप में पहले अमेरिका और फिर भारत से हारने वाले पाकिस्तान का कनाडा से मुकाबला था. इस कसौटी पर पाकिस्तान खरा उतरा है. इस मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। विश्व कप में यह उनकी पहली जीत है.

दरअसल ये मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा था. पाकिस्तान को पहले मैच में नवागंतुक अमेरिका से हार स्वीकार करनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने उनके मुंह से जीत छीन ली. इसलिए मुकाबले में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. अंततः उन्हें विजयी स्वर मिल ही गया।

इस मैच में जब कनाडा ने पहले बल्लेबाजी की तो उसका स्कोर 7 विकेट पर 106 रन था। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 107 रनों की चुनौती थी. दरअसल ये चुनौती उतनी बड़ी नहीं थी. लेकिन इसे पूरा करने में पाकिस्तान को 17.3 ओवर खर्च करने पड़े और 3 विकेट भी गंवाने पड़े.

107 रनों की चुनौती लेकर मैदान में उतरे पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही. शुरुआत में पाकिस्तान के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन ओपनर मोहम्मद रिजवान अंत तक पिच पर टिके रहे. उन्होंने 53 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने 33 रन बनाए.

इससे पहले कनाडा ने सलामी बल्लेबाज एरोन जॉनसन के 52 रनों के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाए. कनाडा के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.