
सत्येन्द्र पाल सिंह
राजगीर(बिहार) : पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम भारत में चेन्नै और मदुरै में इस साल के आखिर नवंबर में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में शिरकत करने आएगी। इस बात की पुष्टि हॉकी इडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने शनिवार को यहां पुरुष हॉकी एशिया कप के दौरान की। भोला नाथ ने कहा, ‘मेरी पाकिस्तान हॉकी संघ (पीएचएफ) से बात हुई है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान की जूनियर हॉकी भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप मे शिरकत करने आएगी।’
दरअसल पाकिस्तान के यहां चल रहे एशिया कप में न आने के बाद यह कयास भी लगाए जाने थे कि वह भारत में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में शिरकत नहीं करेगा।
भोलानाथ सिंह ने कहा, ‘जहां तक पाकिस्तान के यहां पुरुष हॉकी एशिया कप में खेलने न आने की बात तो आखिर तक अनिश्चय बना रहा है और आखिरी समय तो ऐसे भी संकेत आए कि पाकिस्तान की टीम खेलने आ रही है और तब हमें एकबारगी इसमें आठ की बजाय नौ टीमों के खेलने की बाबत विचार करना पड़ गया है। फिर भी मैं यह बता दूं कि हमें मालूम था कि पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप में खेलने नही रही है।’
पंजाब और उत्तर प्रदेश में जल्द होंगे बड़े टूर्नामेंट
भारत की मौजूदा पुरुष हॉकी टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी पंजाब से आने के बावजूद वहां बीते एक दशक से कोई भी बड़ा हॉकी टूर्नामेंट न होने जाने के बाबत भोलानाथ सिंह ने कहा, ‘बहुत जल्द पंजाब में हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जैसा कोई बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट कराएंगे। रही बात उत्तर प्रदेश मे 2016 में जूनियर हॉकी विश्व कप के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट न कराने की तो हम जल्द ही वहां विश्व कप जैसा कोई बड़ा टूर्नामेंट कराएंगे।’
श्रीजेश व हरमनप्रीत का हमारे पास आज भी कोई विकल्प नहीं
मौजूदा भारतीय हॉकी टीम के बारे में भोला नाथ सिंह ने कहा, ‘हमारे पास आज भी अब अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह चुके मौजूदा गोलरक्षक पी आर श्रीजेश और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत सिंह का आज भी कोई विकल्प नहीं है। अच्छी बात यह है कि टीम में बाकी जगहों को लेकर हर खिलाड़ी के एक नहीं अनेक विकल्प हैं। हमारे पास खासतौर पर जूनियर भारतीय हॉकी टीम में कई ऐसे प्रतिभासम्पन्न खिलाड़ी है जो कि सीनियर टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं।