नवरात्र की पंचमी त्रिपुरा सुंदरी

Panchami Tripura Sundari of Navratri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बांसवाड़ा : प्रसिद्ध देवी तीर्थ त्रिपुरा सुंदरी में पंचमी पर हुए विविध अनुष्ठान बांसवाड़ा एंकर आज मंगलवार को ललिता पंचमी का दिन है मां भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी ललिता के रूप में क्योंकि तीन रूपों में होती है मां भगवती का स्वरूप ललिता के रूप मे ललिता पंचमी कहलाती है और आज के दिन मां का ललिता का सहस्त्र नाम से पाठ किया जाएगा और उसके साथ पूजनअर्चन किया जाएगा और श्री यंत्र के राजो प चार पूजा के साथ में सहपात्रा साधन विधान किया जाएगा सुबह की आरती के साथ-साथ दिनभर दर्शन यात्रा की कटारे लगी रही पंडित जी गुड मॉर्निंग ललिता पंचमी पर विविध अनुष्ठान के बारे में जानकारी दी। पुजारी गणेश शर्मा के द्वारा मंगलवार के दिन लाल वर्णन में विशेष मनोहरी शंकर किया गया