पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुलंदशहर में अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण

Panchayati Raj Minister Om Prakash Rajbhar inspected the waste management center in Bulandshahr

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बुलंदशहर : प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुलंदशहर जिले का दौरा किया इस मौक़े पर उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रशिक्षण लेने के बाद अधिकारी अपने क्षेत्र पहुंचकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं. इस केंद्र में बीमारियों के कारण, बीमारियों से कैसे बचे आदि के तरीके बताए जाते हैं.

शुक्रवार दोपहर मंत्री ओपी राजभर बुलंदशहर पहुंचे थे. शहजादपुर कनेनी में बने अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे मंत्री ने खाद बनने समेत तमाम प्रक्रियाओं को जाना. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं. जिसको सफल बनाना आता आवश्यक है. इस केंद्र में भी इसी प्रकार का कार्य किया जा रहा है.

राजनीतिक मुद्दों पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में संविधान सुरक्षित है. इस दौरान उन्होंने बैठक की. जिसमें इंडियन डेवलपमेंट सेंटर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अखिलेश गौतम ने केंद्र को लेकर प्रेजेंटेशन दी. उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा, शिवपाल यादव के रेड क्रॉस वाले बयान पर बोले कि यह वही शिवपाल हैं जो कहते थे कि समाजवादी पार्टी गुंडो, चोर और भूमाफियाओं की पार्टी है, ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लीडरों की पार्टी है और समाजवादी पार्टी लोडरो की पार्टी है, सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर भी ओमप्रकाश राजभर ने जमकर निशाना साधा