दीपक कुमार त्यागी
- “शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत” के टॉपिक पर पैनल ने की चर्चा
- चर्चा में मुख्य पैनलिस्ट के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह व सांसद तेजस्वी सूर्या रहे उपस्थित
गुवाहाटी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी में गाजियाबाद के लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह “इंडिया इंसेप्शन मीट (G-20)” के “पैनलिस्ट-Y20” में शामिल हुए। इस #Y20India इंसेप्शन मीटिंग का पहला तकनीकी सत्र, “शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत” पर हुआ, पैनल कि चर्चा में सत्र के मुख्य पैनलिस्ट के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह व सांसद तेजस्वी सूर्या व प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि ‘‘एक राष्ट्र की विविधता अलग-अलग धारणाओं में योगदान करती है। अगर इसे ठीक से प्रबंधित नहीं किया जाता तो यह वैमनस्य पैदा कर सकता है, अन्यथा यह देश की ताकत बन जाती है।’’ मंत्री ने कहा कि सामाजिक आर्थिक परिस्थितियां संपन्न और विपन्न बनाती हैं। जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि असंतोष संघर्ष को जन्म देता है। संघर्ष का ग्लैमर’ युवाओं को सशस्त्र आंदोलनों की तरफ आकर्षित करता है, जो ‘व्यापक बेरोजगारी’ जैसे विभिन्न अन्य सामाजिक-आर्थिक कारकों से भी प्रेरित है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के खिलाफ बल का इस्तेमाल सकारात्मक परिणाम के लिए किया जा सकता है लेकिन सुलह की पूरी प्रक्रिया में समान अवसर और पारदर्शी प्रक्रिया जैसे कई कदम शामिल हैं।