शाहजहांपुर में तालाब में दो मगरमच्छ पहुंचने से दहशत

Panic due to two crocodiles reaching the pond in Shahjahanpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के निगोही नगर पंचायत कार्यालय से सटे हुए तालाब में दो दिन से मगरमच्छ दिखाई देने से मोहल्ले वालों में दहशत है। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने मुर्गा टांग कर पिंजड़ा लगाया है। इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज वर्मा ने रेंजर तिलहर से की । रेंजर तिलहर घनश्याम शुक्ला ने टीम को मौके पर भेजा। उन्होंने तालाब में मगरमच्छ होने की पुष्टि की। रेंजर ने मोहल्ले वालों से जब तक मगरमच्छ पकड़े जाने तक तालाब से दूर रहने की अपील की है।