रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है और इनकी धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पन्ना पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से लगभग 21 लाख 50 हजार रूपए का 1 क्विंटल 7 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों सहित 1 एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 08 माह में पन्ना पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरुद्ध कुल 31 प्रकरण दर्ज कर 66 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए का 7 क्विंटल 45 कि.ग्रा. गांजा जब्त किया जा चुका है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पन्ना के एसपी श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा जिले में मादक पदार्थ की खेती, भंडारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी शाहनगर को 28 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुपना में बहेलियों के एक घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के उद्देश्य से छिपा कर रखा है। इस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में अनुभाग स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचने पर आरोपी निरजेश पिता क्रमताल बहेलिया उम्र 20 साल निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर जिला पन्ना, किरकन बहेलिया पिता राजकुमार बहेलिया उम्र 24 साल निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर जिला पन्ना और एक विधि विरुद्ध बालिका हाल निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर जिला पन्ना तीनों भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें हमराह स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के घर की तलाशी लेने पर वहां से 3 प्लास्टिक की बोरियों में करीब 21 लाख 50 हजार रुपए का 107 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी रखरू पिता नुक्ति उम्र 25 साल निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर, नजर बाई पति संहिसा उम्र 23 साल निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर फरार हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। थाना शाहनगर में अपराध कायम कर मामला विवेचना में लिया गया।
इनका रहा सराहनीय योगदान
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पवई श्री सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी शाहनगर निरी. रजनी शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी उनि0 अनिल सिहं, थाना प्रभारी पवई सुयश पाण्डेय,थाना प्रभारी रैपुरा उनि0 मनोज यादव, थाना शाहनगर से उनि0 संतोष मशराम, सउनि0 अवधराज उईके. प्र0आर0 ईदुल बक्श, आर0 दिनेश,रविन्द्र, सायबर सेल टीम एवं अनुभाग पवई की टीम का सराहनीय योगदान रहा, जिसे 30 हजार रूपए के इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।