पंत और केएल राहुल की बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए भारत टीम में वापसी

Pant and KL Rahul return to India team for the first cricket test against Bangladesh

  • शमी अभी भी चोट से उबरने में जुटे, तेज गेंदबाज यश दयाल नया चेहरा
  • सरफराज, ध्रुव जुरैल और आकाशदीप टेस्ट टीम में बरकरार

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर में भयंकर कार दुर्घटना से उबर कर दिसंबर, 2022 के बाद मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नै में शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट टीम से भारत की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में वापसी की है। ऋषभ के साथ केएल राहुल ने भी चोट से उबरने के बाद पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वापसी की है जबकि यश दयाल के रूप में अकेले नए चेहरे को टीम में जगह मिली है। धुरंधर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी भी टखने की चोट से उबरने में जुटे हैं और इसीलिए उन्हें अभी भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरैल और तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। मेहमान बांग्लादेश अपने मुल्क में सत्ता पलट के बाद बेहद उथुल पुथल के सियासी माहौल के बावजूद पाकिस्तान को उसके घर में पहली बार दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराकर भारत आ रही है। भारत ऐसे में मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ जरा सा भी ढील गवारा नही कर सकता है।

भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा व आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लखनउ में खेलेगी और इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा बाद में की जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा पुरुष क्रिकेट चयन समिति ने बुधवार को की। बांग्लदेश के खिलाफ चेन्नै में पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत 2024-25 के अपने घरेलू अंतर्राष्ट्रीय सीजन का आगाज करेगा। भारत मेहमान बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह , यश दयाल।

राहुल इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में पहला टेस्ट खेलने के बाद चोट के चलते बाहर हो गए थे। केएल राहुल ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया के लिए खेलते हुए पहली पारी में 37 और दूयरी पारी में 57 रन बनाए थे। वहीं ऋषभ पंत ने इंडिया बी के लिए पहली पारी में सात और दूसरी पारी में 61 रन बनाने के साथ बतौर विकेटकीपर कुल सात कैच भी लपके और अपनी टीम को जिताया। वहीं यश दयाल ने इंडिया बी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट चटका उसे जिताने में अहम रोल निभाया। ध्रुव जुरैल ने मेहमान इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया और तीन टेस्ट में कुल 190 रन बनाए थे। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्अ के लिए केएस भरत, रजत पाटीदार, देवदत्त पड्डीकल ,वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार को बाहर कर दिया है।

मोहम्मद शमी के अभी भी टखने के चोट से उबरने में लगे रहने के बावजूद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप और यश दयाल की मौजूदगी में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव व रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में स्पिन आक्रमण बेहद संतुलित है