बोलैंड के गेंद से चौके के बावजूद पंत के 40 रन से भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए

Pant's 40 helped India reach 185 in the first innings despite Boland hitting a boundary off the ball

बुमराह ने ख्वाजा का विकेट चटका रोमांचक टेस्ट का मंच सजाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के गेंद से चौके के बावजूद अपने आक्रामक तेवर के कारण आलोचाओं से घिरे ऋषभ पंत की 40 रन की जीवटभरी पारी और उनकी रवींद्र जडेजा (26 रन 95 रन, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट की 48 रन की बेशकीमती भागीदारी और ’आराम‘ लेने वाले रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले जसप्रीत बुमराह की दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर मात्र 17 गेंदों में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 22 रन की तेज पारी की बदौलत भारत ने बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के पांचवें व आखिरी क्रिकेट टेस्ट में सिडनी मे पहले दिन शुक्रवार को कई हिचकौले खाने के बाद अपनी पहली पारी में 72.2 ओवर में 185 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। ऋषभ पंत ने स्कॉट बोलैंड की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को कैच थमाने से पहले 98 गेंद खेली अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके जड़े। भारत ने पंत के रूप में अपना पांचवां विकेट 120 रन पर गंवाने के बाद अंतिम पांच विकेट 65 रन जोड़ कर खोए । सबसे कामयाब बोलैंड(4/ 31) के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (2/37) और मिचेल स्टार्क(3/49) की तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति ने आसमान में छाई बदली का लाभ उठा आपस मे नौ विकेट बांट कर भारत की पहली पारी को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई

भारत के कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन के खेल की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (2 रन, 10 गेंद) को पहली स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करा आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में तीन ओवर में 9 रन कर टेस्ट को रोमांचक बनाने का मंच सजा दिया। तब सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टाज आठ गेंद खेल कर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर क्रीज पर थे।भारत के लिए अब शनिवार को दूसरे दिन का पहला घंटा बेहद अहम है और उसकी कोशिश रात की नमी का लाभ उठाकर लंच से पहले मेजबान टीम के ज्यादा से ज्यादा विकेट चटका आखिरी टेस्ट पर अपनी पकड़ बनाने की होगी। बहुत कुछ खुद कप्तान जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगा। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए पांचवां व आखिरी टेस्ट जीतना जरूरी है।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अंतिम टेस्ट के लिए आराम लेने और जसप्रीत बुमराह के भारत के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल टॉस जीतने के बाद आसमान पर छाई बदली के बावजूद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने एक बार फिर निराशाजनक आगाज करते हुए केएल राहुल (4 रन, 14 गेंद), यशस्वी जायसवाल (10 रन, 26 गेंद, एक चौका) और शुभमन गिल( 20 रन, 64 गेंद, दो चौके) के रूप में पहली पारी में 25 ओवर में तीन विकेट खो57 रन बनाए । रोहित शर्मा ने खुद बतौर कप्तान सिडनी मे पांचवे और आखिरी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया और कप्तान पर्थ में टीम को पहले टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रन से जीत दिलाने वाले मौजूदा सीरीज के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी। भारत के कप्तान बुमराह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का साहसिक फैसला किया। आसमान में छाई बदली के बीच यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत की पहली पारी का आगाज किया।

केएल राहुल (4 रन, 14 गेंद) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की करीब 140 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद को लेग साइट पर फ्लिक किया लेकिन शॉट को नीचे नहीं रख पाए और स्कवॉयर लेग पर सैम कोंस्टाज ने बढ़िया कैच लपका और भारत ने पहला विकेट 11रन पर खो दिया। यशस्वी जायसवाल (10 रन, 26 गेंद, एक चौका) ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के पहले और पारी के आठवें ओवर की चौथी लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद को कोण के उलट पुश करने गए और अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बियू वेबस्टर को कैच थमा बैठे और भारत ने दूसरा विकेट 17 रन पर खो दिया। विराट कोहली ने अगली गेंद पर बल्ला चलाया और स्लिप में स्मिथ ने गेंद को लपकने के बाद उछाला और इसे लबुशेन ने लपका लेकिन अंपायर ने इस पर उन्हें आउट न देकर तीसरे अंपायर से फैसले को कहा और उन्होंने कहा कि गेंद स्मिथ के हाथ में पहुंचने से पहली जमीन को छू गई और उन्हें नाटआउट किया। विराट बार बार ऑफ स्टंप के बाहर आउट हो रहे थे तो वह शुक्रवार को बदले स्टांस के उतरे। विराट ने मिडल और ऑफ स्टंप पर खड़े होकर खेले जिससे की वह ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को बेहर ढंग से खेल सके। विराट कोहली17 रन, 69 गेंद) लंच के बाद सीरीज में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाल स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप पर बहुत बाहर जाती गिरने के बाद बाहरी निकलती गेंद को पुश करने गए और स्लिप में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले बियू वेबस्टर ने पारी का अपना दूसरा कैच लपका और भारत ने अपना चौथा विकेट 32 वें ओवर में 72 रन पर खो दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेदबाज स्टार्क,बोलेंड और बियू वेबस्टर ने लंच के बाद बहुत कसी हुई गेदबाजी की और भारत दस ओवर में नौ रन ही बना पाया। दरअसल आक्रामक स्टोक खेलने की कोशिश में आउट होने के लिए आलोचना के चलते दबाव में नजर आए और अपने स्ट्रोकों पर अंकुश रखा।भारत ने लंच के बाद एक समय 18 ओवर में विराट कोहली का विकेट खोकर 30 रन बनाए थे। शुरू के 44 ओवर में भारत की रनऔसत दा रन प्रति ओवर से जरा ज्यादा रही। पारी का पहला छक्का ऋषभ पंत ने पारी के 46 वें और वेबस्टर के आठवें ओवर में उनकी गेंद को सीधा उड़ा कर लगाया। ऋषभ पंत (40 रन, 98 गेंद, एक छक्का, तीन चौका) ने चायकाल के बाद स्कॉट बोलैंड के 16 वें ओवर की चौथी जरा शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले की जद में लगी और मिड ऑन पर कप्तान पैट कमिंस ने उनका कैच लपक लिया और भारत ने पांचवां विकेट पारी के 57 वें ओवर में 120 रन पर खो दिया। बोलैंड की अगली ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर नीतिश रेड्डी (0 रन, 1 गेंद) अपना बल्ला अलग नहीं कर पाए और स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया। रवींद्र जडेजा (26 रन, 95 गेंद, 3 चौके) मिचेल स्टार्क की तेजी से भीतर आती गेंद फ्लिक करने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने सातवा विकेट 134 रन पर खो दिया। वशिंगटन सुंदर ( 14 रन, 30 गेंद, तीन चौके)ने पैट कमिंस की गेंद को पुल करने की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर अलेक्स कैरी के दस्तानों में जा पहुंची और भारत ने आठवां विकेट 148 पर खो दिया। प्रसिद्ध कृष्णा (3 रन, 37 गेंद) ने मिचेल स्टार्क की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्कवॉयर पर कोंसटाज को कैच थमा दिया और भारत ने नौवां विकेट 168 रन पर खो दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कप्तान जसप्रीत बुमराह (22 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को मिचेल स्टार्क के हाथों मिड विकेट पर कैच करा भारत की पहली पारी 185 रन पर समेट दी। स्टार्क के छठे पारी के 19 वें ओवर की आखिरी नो बॉल पर भारत ने दो विकेट पर अपने 50 रन पूरे किए। भारत ने लंच से पहले के तीन ओवर मेडन खेले और लंच से पहले ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन की ऑफ स्टंप पर गिर कर तेजी से घूमी गेंद पर शुभमन गिल( 20 रन, 64 गेंद, दो चौके) आगे खेलने के लिए निकले लेकिन गेंद की पिच तक नहीं पहुंव पाए और गेंद पहले स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में पहुंची भारत कुछ संभलने के बाद फिर लड़खड़ा गया और उसने तीसरा विकेट 57 रन पर खो दिया। गिल ने आउट होने से पहले विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोडे़।