
संजू सैमसन पूरी फिट होने पर कप्तानी संभालेंगे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बैटिंग ऑलराउंडर रेयन पराग राजस्थान रॉयल्स की 18 वीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) 2025 के शुरू के तीन क्रिकेट मैचों में कप्तानी करेंगे। उंगली की चोट से उबरने में जुटे नियमित कप्तान विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को जब तक विकेटकीपिंग करने के लिए फिट नहीं घोषित किया जाता तब तक वह खालिस बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। संजू सैमसन को पिछले महीने उंगली में चोट लगी थी और इसके बाद उनकी उंगली का ऑपरेशन करने के बाद बेंगलुरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कराने के बाद सोमवार को ही राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़े। राजस्थान रॉयल्स के पास बतौर विकेटकीपर संजू की जगह ध्रुव जुरेल हैं। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी 20 मैच में जोफ्रा आर्चर की गेद पर चोट लगी थी । राजस्थान रॉयल्स की विज्ञप्ति में कहा गया कि संजू सैमसन पूरी तरह फिट पर टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। जुरेल ने फरवरी में संजू सैमसन की जगह फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ भी पांचवें व आखिरी टी 20 मैच में भी विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान सैमसन ने कहा, ‘मैं अभी भी शुरू के तीन मैचों के लिए पूरी तरह फिट नहीं है। यह पहला मौका होगा जब रेयन पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। पराग 2019 से आईपीएल में बराबर राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। 2024 की आईपीएल में पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चार अर्द्धशतकों की बदौलत सबसे ज्यादा 572 रन बनाए थे और वह पिछले संस्करण में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2024 के आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के बूते ही पराग ने भारत की टी 20 और वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की टीम मं जगह बनाई थी।
पराग आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद 26 मार्व को मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 26 मार्च को गुवाहाटी में खेले जाने वाले अपने घरेलू मैचों मे और 30 मार्च को चेन्नै सुपर किग्स के खिलाफ मषव में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगी। राजस्थान रॉयल्स ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘हमारा पराग को राजस्थान रॉयल्स की शुरू के तीन मैचों में कप्तानी सौंपना उनकी नेतृत्व क्षमता में भरोसा जताना है। पराग ने घरेलू क्रिकेट में असम की कामयाब कप्तानी की। पराग हमारी राजस्थान टीम का बरसों से अहम हिस्सा रहे हैं और वह टीम की जरूरत को समझते हैं।