लुधियानवी की स्मृति में परछाइयाँ (ए शरीफ इंसानों ) डाँस ड्रामा कार्यक्रम

Parchaiyaan (Ae Sharif Insaan) dance drama program in memory of Ludhianvi

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली/जयपुर/उदयपुर : जयपुर के राजस्थान इंटरनेशल सेंटर में शनिवार को सायं साढ़े छह बजे प्रसिद्ध शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की स्मृति में परछाइयाँ (ए शरीफ इंसानों )डाँस ड्रामा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।मनोरंजन के साथ विश्व शान्ति का सन्देश देने वाले इस अद्वितीय आयोजन में तीस कलाकार अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

इण्डिया इंटरनेशल सेंटर जयपुर द्वारा प्रायोजित और द परफॉर्मर्स कल्चर सोसाइटी,उदयपुर के सहयोग से आयोजित इस नृत्य नाटिका की अवधारणा और म्यूजिक निर्देशन जाने माने कलाकार और उदयपुर के प्रसिद्ध गजल गायक डॉ प्रेम भण्डारी ने किया है।संयोजन और निर्देशन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर से सम्बद्ध रहें कलाकार लईक हुसैन का है। यह मन मोहक नृत्य नाटिका परछाइयाँ (ए शरीफ इंसानों …विश्व शान्ति का सन्देश देने वाली साहिर लुधियानवी की मशहूर नज़्म और कार्यों पर आधारित है।