भारत के लिए संजय और गुरजंट ने किया एक-एक गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली: भारत बेहतर और जुझारू प्रदर्शन करने के बावजूद मेजबान नीदरलैंड से शुक्रवार देर रात आइंडहोवन में दूसरा मैच भी 2-3 से हारने के बावजूद 2022-2023 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग मे अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है। भारत के लिए संजय (18 वें मिनट) और गुरजंट सिंह (46) ने एक -एक गोल किया। विजेता नीदरलैंड के लिए डुको तेलनकैंप (सातवें मिनट), बोरिस बुर्कहार्ट (41 वे मिनट) और जेप हुडमेकर्स(43 वें मिनट) ने एक गोल किया। भारत 15 मैचों से 27 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है जबकि ब्रिटेन की टीम 12 मैचों से 26 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। नीदरलैंड सात मैचों से 11 अंकों के साथ आठवें अंक पर है।
भारत की टीम ने गेंद को अपने कब्जे में रखने और नीदरलैंड के गोल पर शुरू से हमले बोल कर आगाज किया। मैच के शुरूआती मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास के ड्रैग फ्लिक पर गेंद नीदरलैंड के गोल के बहुत करीब से बाहर निकल गई डुको तेलनकैप ने भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को छका सातवें मिनट में गोल कर नीदरलैंड का खाता खोला। संजय ने दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में डी में पहुंच अचूक वॉली जमा गोल कर भारत को एक-एक गोल की बराबरी दिला।बोरिस बुर्कहार्ट ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले दाएं से जोरदार फर्राटा लगा गोल कर नीदरलैंड को 2-1 से तथा जेप हुडमेकर्स ने दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से एक बार फिर भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को छका गोल कर नीदरलैंड को 3-1 से आगे कर दिया। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पहले मिनट में ललित उपाध्याय के बढिय़ा पास पर डी में बहुत जोरदार वॉली जमा भारत के गुरजंट ने गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया। अंतिम पांच मिनट में लगातार हमले बोलने के बावजूद भारतीय टीम बराबर नहीं पा सकी।