ओलिंपिक से पहले हिल गया पेरिस; रेलवे लाइनों पर आगजनी

Paris shaken before Olympics; Arson on railway lines

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पेरिस: पेरिस में ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। लेकिन टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह से ठीक 10 घंटे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। पेरिस में शुक्रवार एक ट्रेन पर हमला हुआ। यह हमला पेरिस समयानुसार सुबह 5:15 बजे किया गया और कई रेलवे लाइनों में तोड़फोड़ की गई। इस हमले के कारण करीब 8 लाख यात्रियों के स्टेशनों पर फंसे होने की खबर है। फ्रांस की सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने सभी यात्रियों को सावधान करने वाली चेतावनी जारी की है। नागरिकों को स्टेशन न जाने की सलाह भी दी गई है। पेरिस की घटना के कारण कई रेलवे स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई। इसके चलते रेल सेवा बाधित हो गई है. यह भी कहा जा रहा है कि यह हमला पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले ट्रेन सेवाओं को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था।

हमले के आधे घंटे के भीतर पेरिस आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। कई ट्रेनें 90 मिनट की देरी से चल रही हैं। एसएनसीएफ ने अपने कई कर्मचारियों को रेलवे मरम्मत कार्य के लिए तैयार किया है। साथ ही स्थानीय सरकार ने नागरिकों से रेलवे लाइनों का इस्तेमाल न करने की अपील की है। साथ ही यह हमला किसने और क्यों किया, इसके बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जाता है कि इस हमले की वजह से लंदन से पेरिस जाने वाली रेलवे लाइनें सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं। हमले के मद्देनजर कंपनी ने अपने सभी वाहनों को डायवर्ट कर दिया है। फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वर्गेराइट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की।

फ्रांस में ओलंपिक शुरू
फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। प्रतियोगिता 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी। वहीं, जानकारी है कि पूरी प्रतियोगिता की सुरक्षा के लिए पेरिस में 35 हजार सैनिक तैनात किए गए हैं।