
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की केन्द्रीय लाइब्रेरी की हेड डॉ. विनीता जैन बोलीं, टीएमयू की लाइब्रेरी आज तकनीकी के प्रत्येक चरण में सहभागी है। आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकीर्, एआ, डिजिटल लाइब्रेरीज़, रिमोट एक्सेस सेवाएं और ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग- ओपीएसी जैसी सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान में विश्वविद्यालय पुस्तकालय रिमोट एक्सेस, डिजिटल सब्सक्रिप्शन, ई-बुक्स, जर्नल्स, डेटाबेस सेवाओं और मोबाइल फ्रेंडली ओपीएसी जैसी सुविधाएँ प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा, प्रौद्योगिकी वह पुल है, जो ज्ञान को हर कोने तक पहुंचाता है, और पुस्तकालय वह दीपक है, जो उस ज्ञान को प्रकाशित करता है। डॉ. जैन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर करंट अवेयरनेस ऑन टेक्नोलॉजी विषय पर बोल रहीं थीं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने तकनीकी उपकरणों और नवाचारों के माध्यम से पुस्तकालय सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव दिए। वक्ता बोले, नई पीढ़ी पुस्तकालयों को केवल अध्ययन का केंद्र नहीं, बल्कि इनोवेशन हब के रूप में देखना चाहती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तकालय स्टाफ को तकनीकी नवाचारों और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में हो रहे विकास से परिचित कराना रहा है।