- सुपर 8 में पहुंचना बड़ी राहत की बात है
- मैं बस यही चाहता हूं कि आगे बढ़ने के लिए मेरे पास विकल्प हों
- सूर्य ने दिखाया कि वह अलग अंदाज में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
- अर्शदीप सहित हमारे सभी गेंदबाजों ने दायित्व निभाया
- हम अमेरिकी टीम की प्रगति से खुश हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की मेजबान अमेरिका पर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप ए के मैच में सात विकेट से जीत का श्रेय मात्र नौ रन दे चार विकेट चटकाने वाले अपने बाएं हाथ के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सूझबूझ से खेल अविजित अर्द्धशतक जड़ने वाले सूर्य कुमार यादव को दिया। भारत ने लगातार तीसरी जीत के साथ पूल ए में शीर्ष पर रहकर सुपर आठ में जगह बना ली।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम जानते थे कि जीत के लिए इस पिच पर 111 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा। हमें इस बात का श्रेय जाता है कि हम जीत के इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे। सुपर 8 में पहुंचना बड़ी राहत की बात है। जहां हमारे 360 डिग्री यानी समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने दिखाया वह केवल दे दनादन ही नहीं अलग अंदाज में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं । आप अपने अनुभवी खिलाड़ी से उम्मीद भी यही करते हैं। जब सूर्य बल्लेबाजी के लिए उतरे हमने तीन विकेट मात्र 44 रन पर खो दिए थे और ऐसे वक्त का तकाजा अलग अंदाज में बल्लेबाजी करना था और सूर्य कुमार यादव ने यादव ने किया सूर्य कुमार की शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट की 67 रन की भागीदारी हमारी जीत में बेहद रही। सूर्य और शिवम दुबे ने परिपक्वता दिखाते हुए हमें जीत दिलाने में अहम भूमिका रही। हमें मालूम है कि गेंदबाजों को पहल करनी होगी। हम यह भी जानते थे कि इस पिच पर बल्लेबाजी बेहद मुश्किल थी। अर्शदीप सिंह सहित हमारे सभी गेंदबाजों ने विकेट चटका अपना दायित्व निभाया।ं हमने अब तक अपने न्यूयॉर्क में तीन मैच खेले हैं हम अपनी रणनीति पर काबिज रह मैच को आखिर तक ले गए। हम खुशकिस्मत हैं कि हम अपने अब तक तीनों मैच जीतने में कामयाब रहे।
रोहित से जब ऑलराउंडर शिवम दुबे की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारे पास विकल्प रहे। जब भी हम महसूस करे हम अपने इन विकल्पों का इस्तेमल करें। बुुवार के मैने सोचा कि हम शिवम दुबे का बतौर गेंदबाज भी इस्तेमाल करके देखते हैं क्योंकि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद जरूर थी। कुल मिलाकर मैं बस यही चाहता हूं कि आगे बढ़ने के लिए मेरे पास विकल्प हों। बल्लेबाजों की स्थितियां खासी मुश्किल थीं और लेकिन मैं अनुकरणीय गेंदबाजी कर राह दिखाने वाले अपने बाएं हाथ के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ करना चाहूंगा। अर्शदीप सिंह ने अपने और मैच के पहले ही ओवर में अमेरिका के दो विकेट चटकाए। ‘
उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी टीम के कई खिलाड़ी और हम साथ साथ खेल चुके हैं। हम अमेरिकी टीम की प्रगति को देख कर खुश हैं और हमने उन्हें एमएलसी में खेलते देखा। मेहनती अमेरिकी टीम के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं। हमें मालूम था था कि हमारे गेंदबाज हमें मजबूत स्थिति में पहुंचा देंगे क्योंकि इस पिच पर रन बनाना मुश्किल था। हमारे नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नई गेंद से शानदार आगाज किया। हम अपने साथ विकल्प चाहते हैं। न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। सूर्य कुमार यादव उनका खेलना अपना एक अलग अंदाज है। अब अपनी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से यही चाहते हैं’।
‘पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी: अर्शदीप सिंह
मात्र नौ रन दे चार विकेट चटका मैन ऑफ द मैच रहे भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘मैं ‘अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। पिछले दो मैचों में मैने बहुत ज्यादा रन दे दिए थे लेकिन टीम ने मेरा साथ दिया। पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी। हमें सीम मूवमेंट मिल रहा था और ऐसे में हमें जरूरत सही लेंग्थ की गेंदबाजी करनी थी। आप पारी के आखिर में पिच से लाभ उठा सकते हैं। बुमराह ने भी मुझसे यही कहा कि आप अपनी यॉर्कर से बल्लेबाज को चौंका सकते हैं। आपको इसके लिए बराबर रोज मेहनत की जरूरत है। हमारे सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और अब अगले चरण भी अपने गेंदबाजी से यही उम्मीद कर रहे हैं।’