पटना- अलग-अलग पंडालों में दुर्गापूजा के रंग

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पटना : शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हुई और 12 अक्टूबर 2024 को दशहरा उत्सव के साथ समाप्त होगी। और जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, कुछ लोग अष्टमी तिथि, आठवें दिन अपना उपवास तोड़ते हैं, जबकि अन्य लोग नवमी, नौवें और अंतिम दिन कन्या पूजन के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं। उसी को लेकर आज राजधानी मे भी पंडालों मे भीड़ देखी गई। वहीं सचिवालय स्थित दरभंगा निवासी बाबा नागेश्वर इस बार नौलखा मंदिर के प्रांगण में सनातन धर्म के लिये अन्न, जल और नित्य क्रिया त्यागकर पूरे आठ दिन माता की आराधना लीन रहेंगे.

बाबा नागेश्वर ने बताया कि वह पिछले 27 सालों से अपने सीने पर 21 कलश स्थापित करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा उन्हें इतना शक्ति दे देती है कि वह बिना कुछ खाये-पिये और बिना नित्य क्रिया के ही मां की आराधना में पूरे नवरात्र भर लगे रहते हैं.