मुम्बई (अनिल बेदाग) : देसी तड़का म्यूज़िक और कच्चा लेमन प्रोडक्शंस ने अपना नया म्यूज़िक वीडियो “करिया हाँ” भव्य अंदाज़ में लॉन्च किया। इस रोमांटिक–ड्रामेटिक सांग को अपनी सुरीली आवाज़ से पवनदीप राजन और प्रियांशी श्रीवास्तव ने खास बनाया है, जबकि शानदार संगीत दिया है म्यूज़िक कंपोज़र जोड़ी रमीज एंड सोहेल ने। लॉन्च इवेंट में क्षितिज कॉलेज के विद्यार्थियों ने धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस से समां बांधा। छात्रों की क्रिएटिविटी को सम्मान देते हुए लेबल ने कमेंट करने वाले चुनिंदा स्टूडेंट्स को गिटार और आईफोन 17 गिफ्ट किए।
गाने को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी धुन, गायकी और विज़ुअल ट्रीटमेंट की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। “करिया हाँ” रमीज एंड सोहेल के Backstage Season 1 का हिस्सा है और इसे देसी तड़का म्यूज़िक के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जा सकता है। कंपनी अपने नए गीतों के साथ फैंस के लिए आकर्षक कॉन्टेस्ट जारी रखेगी।





