रविवार दिल्ली नेटवर्क
कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू सहित अन्य क्षेत्रो में आवारा कुत्तो के आतंक से लोग परेशान सड़क पर घूम रहे पशुधन से भी लोगो को हो रही परेशानी एंकर कुल्लू शहर व् आसपास के कई इलाको के लोग इन दिनों आवारा कुत्तो के आतंक से परेशान है l इन आवारा कुत्तो की संख्या जहां दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है वही अब इन्होने राह चलते लोगो पर हमला कर काटना भी शुरू कर दिया है l इसके अलावा काफी संख्या में गाएं व् बैल भी दिन भर सडको में घूमते रहते है जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है l
कुत्तो व् पशुओ की वजह से छोटे बच्चो व् बुज़ुर्गो का अकेले घर से निकलना मुश्किल हो गया है l इसके अलावा सुबह के वक़्त सैर पर निकलने वाले लोगो को भी हमेशा कुत्तो के काटने का डर लगा रहता है l लोगो ने प्रशासन व् नगर परिषद् कुल्लू से इन आवारा कुत्तो की नसबंदी करने और डॉग शेल्टर बनाकर उचित प्रबंध करने की मांग की है l
लोगो कहना है कि वे लोग रोज सुबह सैर को निकलते है परन्तु पूरे रास्ते जगह-जगह कुत्ते झुण्ड बनाकर घूम रहे होते है और कई बार तो अकेला देखकर हमला भी कर देते है l शहर के रामशिला, अखाड़ा बाज़ार, सरवरी, सुल्तानपुर , ढालपुर व् अन्य लगभग सभी जगहों पर आवारा कुत्तो ने आतंक मचा रखा है l
कुल्लू शहर के निवासी राम तीर्थ व् नीरज शर्मा का कहना है कि वे लोग रोज सुबह सैर को निकलते है परन्तु पूरे रास्ते जगह-जगह कुत्ते झुण्ड बनाकर घूम रहे होते है और कई बार तो अकेला देखकर हमला भी कर देते है l उन्होंने नगर परिषद् से मांग की है की इन आवारा कुत्तो को पकड़कर इनकी नसबंदी कराई जाए ताकि इनकी बढ़ती संख्या पर रोक लगाई जा सके और लोगो को इनके आतंक से राहत मिल सके l
कुल्लू के अखाड़ा बाज़ार के रहने वाले राम तीर्थ सिंह का कहना है कि पूरे शहर में आवारा कुत्तो की समस्या है l सुबह सैर के समय बड़ी परेशानी होती है इसके अलावा आवारा पशुओ की भी समस्या है l उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तो की नसबंदी की जाए और गायो को गऊशाला भेजा जा सकता है l
मदन का कहना है कि आवारा कुत्तो ने कुत्तो की वजह से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है l स्कूटर पर भी चला मुश्किल हो गया है l
सुल्तानपुर के रहने वाले नीरज शर्मा का कहना है कि वे सुबह सैर के लिए निकलते है और कुत्ते पीछा करते है तथा हर समय डर बना रहता है l उन्होंने नगर परिषद् से मांग की है की इनकी या तो नसबंदी की जाए या कही अन्यत्र भेजा जाए l
राजन सलहुरिया का कहना है कि यह बड़ी गंभीर समस्या बन गई है और नगर परिषद् व् जिला प्रशासन को मिलकर हल निकालना चाहिए l