रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : मेरठ में नवरात्रि में व्रत खोलना लोगों को भारी पड़ गया। कुट्टू के आटे से बने भोजन ने लोगों की हालत बिगाड़ दी। मेरठ के ब्रह्मपुरी टीपी नगर मलियाना समेत कई इलाकों में लोग बीमार पड़ गए। इतना ही नहीं 160 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया ने बताया कि मेरठ में कुट्टू का आटा खाने से से करीब 160 लोगों की हालत खराब हुई जिन्हें जिला अस्पताल समेत आसपास के अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है। मामले की जांच के लिए कुट्टू के आटे का सैंपल लिया गया है।