एसपीटी डॉट कॉम ट्रांसफोर्मिंग इंडिया थ्रू कॉपरेटिव कॉन्कलेव में देश भर के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया

  • देश को प्रेम करना है कॉपरेटिव को प्रेम करना है- प्रताप चंद सारंगी, सांसद
  • देश में कॉपरेटिव की धारा बहे इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है- प्रताप चंद सारंगी, सांसद
  • एसपीटीडॉट कॉम का कॉन्कलेव का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया।

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नईदिल्ली : एसपीटी डॉट कॉम ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ट्रांसफोर्मिंग इंडिया थ्रू कॉपरेटिव विषय पर कॉन्कलेव का आयोजन किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रताप चंद्र सारंगी एवं सांसद रामचंद्र जांगडा उपस्थित थे। जिन्होंने देश में कॉपरेटिव के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया। इस मौके पर सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कॉपरेटिव को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव के चतुर्दिक विकास की ऐसी पद्धति है जिसमें जन सहभाग के द्वारा समुदाय के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयत्न किया जाता है।

प्रताप चंद्र सारंगी ने नईदिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड में खचाखच भरे हॉल में तालियों के गड़गड़ाहट के बीच कहा कि कॉपरेटिव की अवधारणा देश में बहुत पुराना है जिसके सहयोग से ही गांवों में सहभागिता के साथ कार्य किए जाते रहे हैं। इसमें गतिशीलता लाने की जरूरत है। जिसके लिए सरकार ने कई योजनाओं को जमीन पर उतारा है। आज देश में उद्योग कृषि एकेडमी के बीच इंटग्रेशन करने की जरूरत है जिसके लिए सरकार ने योजना बनाकर कार्य कर रही है।

इस मौके पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सरकार के कॉपरेटिव से ग्रामीणों में एक मनोवैज्ञानिक परिवर्तन उत्पन्न करना है इसके साथ ही इसका उद्देश्य ग्रामीणों की नवीन आकांक्षाओं, प्रेरणाओं, प्रविधियों एवं विश्वासों को ध्यान में रखते हुए मानव शक्ति के विशाल भंडार को देश के आर्थिक विकास में लगाना है।

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश को प्रेम करना है कॉपरेटिव को प्रेम करना है। यानीं गांवों को प्रेम करना है।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्देशक एवं डिफेंस में हिंदी समिति के सदस्य चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि कॉपरेटिव आज की जरूरत है जिस प्रकार से आज सरकार कार्य कर रही है इससे यह तय है कि आने वाले दिनों में कॉपरेटिव से ही देश आगे बढ़ेगा।

कॉपरेटिव के महत्व को समझाते हुए मैनेजमेंट गुरु डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि आज देश में कई कॉपरेटिव कार्य कर रहे हैं जहां कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। ऐसे ही कॉपरेटिव के विकास होने की जरूरत है।

एसपीटी डॉट कॉम के इस कार्यक्रम में की स्पीकर के रूप में डिलाएट आटोमेक प्रा. लि. के एमडी मनोज दूबे, मैनेजमेंट गुरु उत्पल मित्रा,मैक्स टेक के डायरेक्टर अरुणिमा, विश्व हिंदी परिषद के महासचिव विपिन कुमार, स्टॉक मार्केट ट्रेनर रवि आर कुमार ने संबोधित किया। खचाखच भरे इस हॉल में अपने अपने सेक्टर में बेहतर कार्य करने वाले को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।