रविवार दिल्ली नेटवर्क
डलहौजी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों की किस्मत बदलने वाली है क्योंकि 2018 के सर्वे के मुताबिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा स्वीकृत हुआ है जिसको लेकर लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है,
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय सलूणी से 4000 लोगों के नाम भेजे गए थे जिनमें से अधिकतर लोगों की स्वीकृति मिली है इसमें अभी तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय ने तीन हजार तीन सो के करीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी है बाकी जो लोग इस योजना से छूट गए हैं उनकी दोबारा से एंट्री करवाई जा रही है ताकि उन लोगों को भी आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके, जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा ताकि पात्र लोगों को अपना घर मिल सके।
वहीं दूसरी और सलूणी के खंड विकास अधिकारी कंवर सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमारे कार्यालय से 4000 के करीब लोगों का पंजीकरण किया गया था जिसके चलते कुछ लोग अपात्र पाए गए थे जिनमें से आज की तारीख में 3300 के करीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई है बाकी जो लोग छूट गए है उन्हे दोबारा पंजीकृत किया जा रहा है कोशिश यह भी रहेगी की मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।