स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की चंबा के लोग कर रहे जमकर खरीददारी

People of Chamba are buying products prepared by self-help groups in large quantities

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सर्वश्रेष्ठ बुनकरों द्वारा तैयार उत्पादों की चंबा के लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। जिला चंबा मुख्यालय में लगे कुल्लू शाल बुनकर मेले एवं प्रदर्शनी के दौरान हाथों से तैयार किए गए शाल, मफलर, जैकेट, पायजामे, टोपियां सूट इत्यादि बिक्री हेतु मौजूद हैंं। सर्दियों के मौसम के दृष्टिगत लोग काफी संख्या में इस प्रदर्शनी एवं मेले में पहुंचकर उत्पादों की खरीद कर रहे हैं। इन उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट भी रखी गई है।

कुल्लू शाल बुनकर मेले एंवं प्रदर्शनी में पहुंचे कारीगरों से दूरदर्शन ने बात की तो उन्होंने कहा कि चंबा जिला में रखे गए ये सारे उत्पाद स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने हाथों से तैयार किए है जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनके यह उत्पाद काफी टिकाऊ भी हैं तथा ग्राहकों के लिए इसमें 10 प्रतिशत की छूट का प्रावधान भी किया गया है। उनके अनुसार पिछले कई वर्षों से वह चंबा में इस तरह की प्रदर्शनी एवं बिक्री मेला लगा रहे है तथा लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।

वहींं इस दौरान खरीदादरी करने पहुंचे स्थानीय लोगो के अनुसार इस प्रदर्शनी एवं बिक्री मेले में काफी अच्छे उत्पाद रखे गए हैं तथा उन्होंने भी इस दौरान कई उत्पाद खरीदे हैं। इन उत्पादों को तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सरकार को भी प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि इन कारीगरों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो। उनके अनुसार सर्दियों के मौसम में इस तरह के उत्पाद हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होंगे।