रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुजफ्फरनगरः पेरिस पैरालंपिक गेम्स में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मुजफ्फरनगर जनपद की बेटी और भारतीय एथलीट प्रीति पाल का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यूपी गेट से उनके पैतृक गांव तक जगह जगह लोगों ने फूलों की बारिश कर प्रीति पाल का स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव हाशमपुर की प्रीति पाल ने सबसे पहले प्रीति ने ट्रैक स्पर्धा की 100 मीटर (टी-35) कैटेगरी रेस में भारतीय एथलीट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता था। प्रीति इस प्रदर्शन के साथ ही पैराओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। इसके बाद अगले मुकाबले में प्रीति पाल ने 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी अपने प्रदर्शन को दोहराया ओर पैरा ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतकर नया रिकॉर्ड कायम किया। प्रीति पाल के इस प्रदर्शन के बाद से ही जनपद में हर्ष का माहौल बना हुआ है।