
दीपक कुमार त्यागी
अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मे अधिक से अधिक लोगों को आग से होने वाली जन-धन की क्षति के प्रति जागरूक किया जायेगा – राहुल पाल
गाजियाबाद : 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जा रहे अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज दिनाकं 15.04.2025 को कमिश्नरेट गाजियाबाद मे बंहुमजली भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक भवनों, स्कूलों / कॉलेजों आदि मे मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी देते हुये जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसके अन्र्तगत अमेठी इण्टरनेशनल स्कूल वसुन्धरा, हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल लोनी, सेन्ट मैरी स्कूल लोनी, ब्लू हार्ट गेस्ट हाउस इलायचीपुर लोनी, एम०वी० होजरी ट्रॉनिका सिटी लोनी, के०एन० ग्लोबल स्कूल मोदीनगर, सी०एच०सी० भोजपुर मोदीनगर, सी०एच०सी० मुरादनगर मोदीनगर, परिवर्तन स्कूल राजनगर एक्शटेंशन, गौर सिद्धार्थम आवासीय सोसायटी सिद्धार्थ विहार, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर, डी०एल०एफ० पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर तथा खेतान पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर गाजियाबाद में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन कर उपस्थिति व्यक्तियो छात्र / छात्राओ आदि को आग से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा भवन में आग लगने पर सुरक्षित पलायन हेतु इवेक्यूएशन ड्रिल का आयोजन कर आग से बचाव की जानकारी प्रदान की गई। सोसायटी व कार्मशियल भवनों में कार्यरत स्टाफ को भवन मे स्थापित अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग विधि की जानकारी प्रदान करते हुये आग लगने पर तत्काल लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने व आग की सूचना पर निकटतम फायर बिग्रेड के पहुँचने तक आग को नियन्त्रित करने के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। लोगो में पम्पलेट आदि वितरित किये गये।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के द्वारा बताया गया कि अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मे अधिक से अधिक लोगो को आग से होने वाली जन-धन की क्षति के प्रति जागरूक किया जायेगा। साथ ही लोगो से अपील की गई कि वह अपने घरों / प्रतिष्ठानों मे स्थापित विधुत वायरिंग का आडिट अवश्य कराये। क्योकि अधिकांश अग्नि दुर्घटनाऐं कमजोर या लूज विधुत वांयरिंग पर क्षमता से अधिक लोड होने के कारण शार्ट सर्किट की सम्भावनाओं से घटित होती हैं।