‘जन नेता’: थलपति विजय की आख़िरी हुंकार

‘People’s Leader’: Thalapathy Vijay’s final roar

मुंबई (अनिल बेदाग): भारतीय सिनेमा में कुछ फिल्में सिर्फ रिलीज़ नहीं होतीं, वे एक दौर का ऐलान करती हैं। थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जना नायगन’ ऐसी ही एक ऐतिहासिक दस्तक बनकर सामने आ रही है, जिसे हिंदी में ‘जन नेता’ के नाम से रिलीज़ किया जाएगा। मेकर्स ने जैसे ही हिंदी टाइटल और नया पोस्टर जारी किया, साउथ से लेकर नॉर्थ तक सिनेमा प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

रिलीज़ हुए पोस्टर में थलपति विजय और बॉबी देओल आमने–सामने खड़े दिखाई देते हैं—पीछे आग, तबाही और अराजकता का दृश्य। यह सिर्फ दो किरदारों की भिड़ंत नहीं, बल्कि सत्ता, विचारधारा और जनविश्वास के टकराव का प्रतीक है। विजय का किरदार शांत, ठोस और ज़मीन से जुड़ी ताक़त का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि बॉबी देओल का मिलिट्री-स्टाइल लुक कहानी में राष्ट्रवादी तनाव और गंभीरता जोड़ता है।

फिल्म की उत्तर भारत में रिलीज़ की कमान ज़ी स्टूडियोज के हाथों में होना इसके विशाल कैनवास और मेनस्ट्रीम अपील को और मज़बूत करता है। सोशल मीडिया पर केवीएन प्रोडक्शंस का पोस्ट—“Aavoo together bhaiya bhaiya to witness his one last dance”—यह साफ कर देता है कि यह फिल्म विजय के फैन्स के लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक विदाई है।

ओवरसीज़ मार्केट में रिकॉर्ड तोड़ प्री-सेल्स पहले ही इस बात का संकेत दे चुके हैं कि ‘जन नेता’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है। निर्देशक एच. विनोथ, जो अपनी गहन और प्रभावशाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं, इस बार राजनीति, राष्ट्र और आम जनता के रिश्ते को एक बड़े सिनेमैटिक पैमाने पर पेश करने जा रहे हैं।

अनिरुद्ध रविचंदर का दमदार संगीत, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन, प्रियमणि और नरैन जैसे सशक्त कलाकार फिल्म की दुनिया को और समृद्ध बनाते हैं। वहीं 27 दिसंबर को मलेशिया में होने वाला ग्रैंड ऑडियो लॉन्च इस जश्न को अंतरराष्ट्रीय रंग देने वाला है।

केवीएन प्रोडक्शंस और वेंकट के. नारायण द्वारा निर्मित ‘जना नायगन’ उर्फ ‘जन नेता’ 9 जनवरी 2026 को पोंगल के त्योहार पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी—और यह रिलीज़ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि थलपति विजय के सिनेमाई सफ़र का ऐतिहासिक अध्याय बनने जा रही है।