जन समस्याओं का हो समाधान, मेधावियों को मिले सम्मान, यही है राजेश्वर सिंह का लक्ष्य और संकल्प

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चकौली : आज ग्राम सभा चकौली में 39वें ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जन सुनवाई शिविर का आयोजन कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी गईं तथा उसके शीघ्र व यथोचित निस्तारण हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया। साथ ही ‘नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बीपी, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन आदि की जांच कराई।

‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले गाँव के 4 मेधावियों- सुजीत कुमार (80%), मयंक पाल (68.8%), संजना (61.6%) और बेबी रावत (61%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माता तारा सिंह जी की प्रेरणा से आरंभ हुए ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया। चकौली गांव के वयोवृद्धा शांति देवी (75 वर्ष) से मिलकर उन्हें सम्मानित किया गया।

खेल संसाधनों के प्रसार तथा खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने हेतु गांव में युवा क्लब को खेल की सामग्रियां गयी।