जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करें कार्मिक

Personnel should achieve the target of zero accidents

  • एम.पी. ट्रांसको के कर्मचारियों हेतु उपलब्ध हुआ सेफ्टी मैन्युअल

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी में एक सेफ्टी मेनुअल लागू किया गया है। इस मेनुअल में ट्रांसमिशन लाईनों, सब-स्टेशनों में संपूर्ण सुरक्षा, सर्तकता और जागरूकता के साथ मेंटेनेन्स कार्य के लिये अपनाई जाने वाली गाइड लाइनों का परिपालन करने के तरीके बिन्दुवार बताए गये हैं। यह मैन्युअल डिजीटल और प्रिंट दोनों वर्जन में तैयार किया गया है।

एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने आशा की है कि कंपनी के जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने में यह मैन्युअल बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। इसलिए एम.पी. ट्रांसको की मेंटेनेन्स टीम सुरक्षा के उच्चतम मापदंड़ों को अपनाते हुये अपना कार्य करें।