आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गूंजी में खुलेगा पेट्रोल पंप

Petrol pump will open in Gunji for the convenience of the devotees visiting Adi Kailash and Om Parvat

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नैनीताल : उत्तराखंड के आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब पेट्रोल पंप की सुविधा मिल सकेगी। प्रदेश सरकार की पहल पर कुमाऊं मण्डल विकास निगम नैनीताल को गूंजी में पेट्रोल पंप लगाने के लिए 20 नाली भूमि आवंटित करा दी गयी है। पेट्रोल पंप खुलने से श्रद्धालुओं की यात्रा और सुगम हो सकेगी।

आपको बता दें कि धारचूला के पास बने पेट्रोल पंप के अलावा आगे कहीं भी पेट्रोल पंप नहीं है जो यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण रहा है। वहीं चीन सीमा से सटे हुए क्षेत्रों में अभी पर्यटकों के लिए संसाधनों की काफी कमी है। इसको देखते हुए कुमाऊं मण्डल विकास निगम ने प्रदेश सरकार को यहां ग्लास हाउस और हट्स बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा था जिसकी मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद है। कुमाऊं मण्डल विकास निगम के एम.डी ने बताया कि बारिश के कारण बाधित हुई आदि कैलाश यात्रा, सितंबर के महीने में शुरू कर दी जाएगी।