
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फार्मेसी कॉलेज की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फ़ूड एंड फन के ड्रग बूथ में रोशन शॉ एंड टीम, नेचर मिक्स में गगन एंड टीम और गेमस में आदित्य भूमि एंड टीम विजेता रहे। फार्मेसी स्टुडेंट्स की ओर से इस प्रदर्शनी में ड्रग बूथ जागरुकता, फूड एंड फन स्टॉल्स और रचनात्मक गेम्स के एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए। स्टॉल्स पर छात्रों ने औषधीय गुणों से युक्त व्यंजनों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। विश्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम थिंक हेल्थ थिंक फार्मासिस्ट रही। इससे पूर्व वीसी प्रो. वीके सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में डेंटिस्ट्री विभाग के एचओडी प्रो. आकाश गोपी ने बतौर विशिष्ट अतिथि, एसोसिएट डीन- रिसर्च डॉ. अनुराग वर्मा, फार्मेंसी के प्राचार्य डॉ. अशु मित्तल, उप प्राचार्य डॉ. मयूर पोरवाल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित करके विश्व फार्मासिस्ट दिवस का शुभाारम्भ किया। सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
वीसी प्रो. वीके जैन ने कहा, एक आदर्श शिक्षक और विद्यार्थी में विचारशीलता, प्रोत्साहन देने की क्षमता, मेहनत, लगन और संसाधनशीलता जैसी खूबियाँ अनिवार्य हैं। डेंटिस्ट्री विभाग के एचओडी प्रो. आकाश गोपी ने डेंटिस्ट्री में उपयोग होने वाली औषधियों, दंत पीड़ा और संक्रमणों के उपचार में फार्मासिस्ट की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। फार्मेसी कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. आशु मित्तल ने भारत की फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की वैश्विक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, भारत आज विश्व में दवा निर्यातक देशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अवसर पर स्टॉल प्रदर्शनी में शिरकत करने वाले स्टुडेंट्स के संग-संग जैन पर्व पर्युषण में भाग लेने वाले छात्रों को कुलपति, एसोसिएट डीन और प्राचार्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ. हरिबाबू, डॉ. आशीष सिंघई, डॉ. अनुराधा पवार, डॉ. फूलचंद्र, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. प्रेमशंकर के संग-संग फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स शामिल रहे। संचालन विवेक स्वर्णकार और इशिता रोहिला ने किया।