किन्नौर जिला के पूह में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Pickup vehicle accident in Pooh of Kinnaur district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

किन्नौर : वीरवार सुबह करीब 9 बजे किन्नौर जिला के पूह में पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन अन्य महिलाओं को गंभीर चोट आई है। घायलों कोप्राथमिक उपचार देने के बाद भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर से आईजीएमसी शिमला एयरलिफ्ट किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह पूह गांव की 6 महिलाएं मनरेगा के कार्य के दौरान पिकप वाहन एचपी 67, 3488 में बजरी लेकर पूह पंचायत क्षेत्र के गांधी मोहल्ला सड़क मार्ग पर से जा रहे थे कि अचानक पूह सामुदायिक अस्पताल के निकट वाहन अनियंत्रित हो कर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

घटना के दौरान वाहन में छोकित, सुरेन्द्र, छेवांग जांगमो, इंद्र मोनी, सरिता सहित शांति देवी सवार थे। यह सभी महिलाएं किन्नौर के पूह गांव की रहने वाली है। इस दुर्घटना में छेवांग जांगमो, इंद्र मोनी, सरिता की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य तीन महिलाएं सुरेन्द्रा, छोकित,शांति सहित वाहन चालक दीपक कुमार को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में प्राथमिक उपचार देने के बाद भारतीय सेना के चोलिंग हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आई जी एम सी शिमला ले जाया गया।

डॉक्टर सूर्या बोरिस ने सदस्य जनजातीय सलाकार परिषद् ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही सुबह घटना कि सूचना जगत सिंह नेगी राजस्व बागवानी जनजातीय विकास मंत्री को मिला उन्होंने तुरंत सेना से बात करके एयर लिफ्ट के लिए हेलीकाप्टर भेजा और तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और यहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को चोलिंग हेलीपैड लाया गया जहां से सभी घायलों को हेलीकॉप्टर से शिमला आई जी एम सी के लिए एयर लिफ्ट किया गया। उन्होंने सभी घायलों कि तुरंत सवस्थ होने कि कमाना किया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।