पिलात के दो गोल से हैदराबाद तूफांस की टीम कलिंगा लांसर्स को 5-1 से हरा दूसरे स्थान पर

Pilat's two goals helped Hyderabad Hurricanes beat Kalinga Lancers 5-1 and move to second place

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर अब जर्मनी के बाशिंदे गोंजालो पिलात के पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक कर दागे दो तथा माशियो कैसिया, अर्शदीप और और टिम ब्रैंड एक एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत हैदराबाद तूफान ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में छठे मैच में रविवार को 5-1 से करारी शिकस्त दी। पराजित वेदांता कलिंगा लांसर्स के लिए इकलौता गोल पेनल्टी कॉर्नर पर अलेक्जेंडर हैड्रिंक्स ने दागा।हैदराबाद तूफांस को सात पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से उसके लिए गोंजालो पिलात ने दो को गोल बदला जबकि कलिंगा लांसर्स को कुल11 पेनल्टी कॉर्नर और इनमें से उसके लिए अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने इकलौता गोल किया।

हैदराबाद तूफांस छह में मैचों में दो सीधी जीती और दो शूटआउट में जीत और दो हार के साथ कुल दस अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं कलिंगा लांसर्स छह मैचों में दो जीत, तीनहार और एक शूटआउट में हार के साथ सात अंक लेकर छठे स्थान पर है।

अलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर वेदांता कलिंगा लांसर्स को 1-0से आगे कर सही मायनों में हैदराबाद तूफांस को नींद से जगा दिया। गोंजालो पिलात ने अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक को छका गोल कर हैदराबाद तूफांस को एक एक की बराबरी दिला दी। माशियो कैसिया ने दूसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट में दाएं से जैक वालेस के लंबे एरियल पास पर डी में गेंद संभाल जोरदार वॉली लगा गोलरक्षक पाठक को छका गोल कर हैदरबाद तूफांस को 2-1 से और दूसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में पिलात ने पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल अपनी टीम को हाफ टाइम तक 3-1से आगे कर दिया। कलिंगा लांसर्स के थियरे ब्रिंकमैन तीसरे क्वॉर्टर के नौवें मिनट में बहुत करीब से गोल करने से चूके।

टिम ब्रैंड ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर हैदराबाद तूफांस को 4-1 से आगे कर दिया। कलिंगा लांसर्स ने आखिरी के सात मिनट पहले अपने गोलरक्षक को भी बाहर बुला लिया और इस का लाभ उठाकर अर्शदीप सिंह ने तथा खेल खत्म होने से छह मिनट पहले गोल कर हैदराबाद तूफांस को 5-1 से जीत दिला दी।