पिलात के दो गोल से हैदराबाद तूफांस की टीम तमिलनाडु ड्रैगंस पर जीत से दूसरे स्थान पर

Pilat's two goals put Hyderabad Hurricanes in second place with a win over Tamil Nadu Dragons

तमिलनाडु ड्रैगंस की 0-4 से पहली बड़ी हार

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान शिलानंद लाकरा, राजिंदर सिंह व अनुभवी तलविंदर सिंह स्ट्राइकरों ने आक्रामक सेंटर हाफ नीलकांत शर्मा द्वारा बराबर आगे बढ़ाई गेंद पर शीर्ष पर चल रही हैदराबाद तूफांस को शनिवार को तमिलनाडु ड्रैगंस टीम के खिलाफ पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में बराबर हमले बोल कर करीब डेढ़ दर्जन पेनल्टी कॉर्नर दिलाए। दुनिया के सबसे खतरनाक और कुशल ड्रैग फ्लिकर जर्मनी के गोंजालो पिलात के दूसरे और चौथे क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दो और ऑर्थर डी स्लूवर गोल तथा टिम ब्रैंड के एक मैदानी गोल की बदौलत हेदराबाद तूफांस की टीम तमिलनाडु ड्रैगंस पर 4-0 से जीत के साथ सात मैचों में तीन जीत, दो ड्रॉ और दो हार के साथ कुल 13 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई। तमिलनाडु ड्रैगंस की टीम सात मैचों में पहली हार के बावजूद चार जीत और दो ड्रॉ के साथ कुल 15 अंकों के साथ अभी भी शीर्ष पर है। तमिलनाडु ड्रैगंस को कुल तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक को भी गोल में नहीं बदल पाई।

तमिलनाडु ड्रैगंस के कप्तान और दुनिया के बेहतरीन रशर अमित रोहिदास की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने हैदराबाद तूफांस के ड्रैग फ्लिक गोंजालो पिलात और आर्थर स्लूवर द्वारा लिए आधा दर्जन से दर्जन पेनल्टी कॉर्नर पर उनके ड्रैग फ्लिक को रोक अन्यथा उनकी टीम चार नहीं कम से कम आधा दर्जन से ज्यादा गोल से हारती। हैदराबाद तूफांस की रक्षापंक्ति में उसके कप्तान फ्री मैन सुमित वाल्मीकि के साथ स्ट्राइकर शिलनांद लाकरा और राजिंदर सिंह की तारीफ करनी होग कि उन्होंने तमिलनाडु ड्रैगंस के हमलों के सूत्रधार रहने वाले उसके नौजवान स्ट्राइकर उत्तम सिंह, सेल्वम कार्ति और अबारन सुदेव के पास जब जब गेंद जाती लगी तो एक साथ इन सभी की घेरेबंदी कर उने बराबर गेंद छीन उन्हें मैदानी गोल करने और पेनल्टी कॉर्नर बनाने के बहुत कम मौके दिए।

ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात ने दूसरे क्वॉर्टर के छठे मिनट मे तमिलनाडु ड्रैगंस के लंबे गोलरक्षक डेविड हार्ट के बाएं से तेज फ्लिक से गोल कर हैदराबाद तूफांस का खाता खोला और हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा। ऑर्थर डी स्लूवर ने तीसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर र और दो मिनट बाद टिम ब्रैंड ने राजिंदर सिंह द्वारा बाएं से बढ़ाई गेंद को संभाल बेहतरीन मैदानी गोल कर हैदराबाद तूफांस की बढ़त 3-0 कर दी। ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट मे पेनल्टी कॉर्नर परमषच का अपना दूसा गोल कर हैदराबाद तूफांस के 4-0 से आगे कर दिया और यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।