राष्ट्रीय शिविर में सीनियर भारतीय खिलाडिय़ों से बहुत सीखने को मिलेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के नवोदित मिडफील्डर पवन राजभर इस साल जकार्ता में पुरुष हॉकी एशिया कप में मजबूत खेल दिखा कर सुर्खियों में आए। पवन राजभर को अब साई, बेंगलुरू में तीन अक्टूबर से भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2022-23 सीजन के शुरुआती दौर के लिए भारत के 33 कोर ग्रुप संभवितों में शामिल किया गया है। भारत ने बीरेन्द्र लाकरा की अगुआई में नौजवान और अनुभवी खिलाडिय़ों की मिली जुली टीम ने जकार्ता में एशिया कप में कांसा जीता था और पवन राजभर भी इस टीम का हिस्सा थे।
भारत 28 अक्टूबर से छह नवंबर तक भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022-23 में स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। 24 वर्षीय पवन राजभर कहते हैं, ‘ मैं उम्मीद करता हूं मुझे एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2022-23 में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। इससे मुझे खुद को स्पेन और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ आंकने का मौका मिलेगा। इससे पहले मैं साई, बेंगलुरू में राष्टï्रीय शिविर में बढिय़ा प्रदर्शन करने को बेताब हूं। साई में राष्टï्रीय शिविर में सीनियर भारतीय खिलाडिय़ों के साथ खेल कर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’
पवन राजभर भारत के लिए पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करते हुए भारत को मलयेशिया और इंडोनेशिया के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे। पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश के कर्मपुर जिले के बाशिंदे पवन राजभर ने कहा, ‘पहली बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम की एशिया कप में नुमाइंदगी करने का मेरे लिए यादगार क्षण था। भारत के लिए खेलना हमेशा ही मेरा सपना रहा है। शुरू के दो मैचों भारत के लिए खेलने पर मैंने दबाव महसूस किया क्योंकि दुनिया भर के हॉकी प्रेमी मुझे टेलिविजन पर खेलते देख रहे। शुरू के दो मैच में खेलने के साथ मेरी बैचेनी कम हुई और मैं अपने खेल का लुत्फ उठाना शुुरू कर दिया।’