- जिंदा रखने के लिए लिए राजस्थान पर जीत जरूरी
- राजस्थान की कोशिश अपने बाकी चारों मैच जीत शीर्ष पर रह प्ले ऑफ में पहुंचने की
- दिल्ली और राजस्थान के बीच जीत की राह पर लौटने के लिए रोचक संघर्ष की उम्मीद
- यशस्वी, बटलर, पराग व सैमसन को दिल्ली के कुलदीप व मुकेश से पार पाना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ऋषभ पंत ने भयंकर कार दुर्घटना के बाद फिट हो गजब का जीवट दिखा दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर विकेटकीपर -बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को गलत साबित करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से डेढ़ बरस बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर अगले महीने अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम में स्थान बनाया है। फिलहाल अधर मे ंलटक रही दिल्ली कैपिटल्स को अपनी प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए दस में से आठ मैच जीत 16 अंक ले दूसरे स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स से जयपुर में सीजन के शुरू में 12 रन से मिली हार का हिसाब चुका उसके खिलाफ मंगलवार को रिटर्न मैच में यहां अरुण जेटली स्टेडियम में जीत जरूरी है। फिलहाल छठे स्थान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ कुल दस अंक है और उसके लिए अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच सहित प्ले ऑफ की होड़ में बने रहने के लिए इसके बाद आरसीबी से बेंगलुरू और लखनउ सुपर जायंटस से यहीं इसी स्टेडियम में खेले जाने वाले बाकी दोनों मैच जीतने भी बेहद जरूरी है।
तीन अर्द्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान ऋषभ पंत (कुल 398 रन) और आठ मैचों में 12 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में पिछले मैच में विकेट चटकाने में नाकाम रहने के कारण दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को चार अर्द्धशतक सहित रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे संजू सैमसन (कुल 385 रन), दो शतक जड़ने वाले जोस बटलर (कुल 319 रन) के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में खाता खोले बिना आउट होने और अपने सबसे कामयाब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 13 विकेट) के हैदराबाद में चार ओवर में 64 रन दे विकेट लेने में नाकाम रहने के चलते बेहद रोमांचक मैच में मात्र एक रन से हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स को इससे पहले एकमात्र हार अपने घर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स के दस मैचों से 16 अंक हैं और उसके लिए अब अपने बाकी चार मैचों में दो मैचों में जीत से प्ले ऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा लेकिन उसकी कोशिश अपने ये सभी मैच जीत शीर्ष पर रहने की होगी। अपना अपना पिछला मैच हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को यहां जीत की राह पर लौटने के लिए रोचक संघर्ष की आस है। दिल्ली कैपिटल्स के खेल रहे ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले उसके कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कलाई के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत की टी-20 विश्व कप टीम में स्थान बना चुके हैं और उसमें साथ-साथ खेलने से पहले ये सभी छह खिलाड़ी अपनी अपनी टीम को जिताने की पुरजोर कोशिश करेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के रूप में सबसे सधा और दमदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए देर से रंग में लौटी दिल्ली कैपिटल्स को उसके किले में हराना कतई आसान नहीं रहना वाला है।
दिल्ली कैपिटल्स को जीत की राह पर वापस लौटना है तो उसके कप्तान ऋषभ पंत की तरह तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले मात्र छह मैच खेलने वाले सलामी बल्लेबाज फ्रेजर मैकगुर्क (कुल 259 रन), दो अर्द्धशतक जड़ने वाले ट्रस्टन स्टब्ज (कुल 277 रन), एक -एक अर्द्धशतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर (कुल 167 रन) और और अक्षर पटेल (कुल 149 रन) को राजस्थान के सबसे कामयाब चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 13 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (10 विकेट), आवेश खान (11 विकेट),संदीप शर्मा (कुल 9 विकेट) और नैंड्रे बर्गर की चौकड़ी को पारी के शुरू और आखिर में जवाबी हमला बोलने की रणनीति अपनानी होगी। फ्रेजर, ऋषभ पंत और स्टब्ज में दिल्ली कैपिटल्स की नैया किनारे लगाने का दम है।
वहीं मौजूदा संस्करण में अकेले दो शतक जड़ने वाले जोस बटलर (कुल 319 रन), एक शतक और एक अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (कुल 316 रन) के साथ पूरे रंग में चल रहे दो अर्द्धशतक जड़ने वाले रेयन पराग(कुल 409 रन), चार अर्द्धशतक जड़ चुके कप्तान संजू सैमसन (कुल 385 रन) जैसे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के सामने खासतौर पर दिल्ली कैपिटल्स के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (7 मैच, 13 विकेट), खलील अहमद (12 विकेट), रसिक शेख(5 मैच छह विकेट), आंद्रे नोकिया (छह मैच सात विकेट) के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (8 मैच, कुल 12 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (कुल विकेट) से उसके अरुण जेटली स्टेडियम के खिलाफ पार पाना आसान नहीं होगा।
मंगलवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स वि. राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, शाम साढ़े 7 बजे से।