राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया

Players and coaches honored on the occasion of National Sports Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री उदीयमान योजना के लाभार्थी 3900 प्रतिभावान खिलाड़ियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹58.50 लाख की धनराशि और 38वें राष्ट्रीय खेलों की वेबसाइट का भी विमोचन किया। साथ ही युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड खेल रत्न के साथ ही हिमालय खेल रत्न पुरस्कार की शुरुआत की गई है।