विश्व कप में हमें शांत दिमाग से खेलते हुए खेल के हर पहलू पर ध्यान देना होगा : रीड

भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट में खेलना हमेशा दुधारी तलवार

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के चीफ कोच ग्राहम रीड ने 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर-राउरकेला में होने वाले 2023 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप का ड्रॉ घोषित किए जान पर कहा, ‘ एफआईएच हॉकी विश्व कप और ओलंपिक के पूल हमेशा मुश्किल होती है। हर टीम इनमें जीत के मकसद से आती है। विश्व कप में हमारे पूल डी में हमारे साथ इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमें हैं। हम अपने पूूल की इंग्लैंड और वेल्स जैसी टीमों के खिलाफ हाल ही में बर्मिंघम राष्टï्रमंडल खेलों में खेले है और इन दोनों टीमों के खिलाफ बेहतरीन हॉकी देखने को मिली। हमारे पूल में स्पेन ने बीते 12 महीनों में अपने खेल में बहुत सुधार किया है और पहले दौर के मैचों को खासा संघर्षपूर्ण बना देगी।जैसा कि अभी अंतिम क्वॉलिफिकेशन के सिस्टम के मामले में है आपको अपने निगाहें क्रॉस ओवर पूल मैचों पर रखनी होगी क्योंकि ये भी आसान नहीं रहने वाले हैंँ।

भारत चार बरस पहले भुवनेश्वर में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड से 1-2 से हार पदक की होड़ से बाहर हो गया था। इस बार चीफ कोच रीड ने भारत से पिछली बार के विश्व कप के रिकॉर्ड को बेहतर करने की उम्मीद जताई। रीड बोले, ‘जैसा की मैंने पहले कहा कि इंग्लैंड एक विश्व स्तरीय टीम है और वे फिलहाल बेहतरीन हॉकी खेल रहे हैं। साथ ही हम भी बढिय़ा हॉकी खेल रहे हैं और 2023 विश्व कप की बाबत अहम यह है कि हम शांत दिमाग से खेलते हुए खेल के हर पहलू पर ध्यान देना होगा। अब की टीम अबसे चार बरस पहले खेलने वाली टीम से अनुभव और खिलाडिय़ों के लिहाज से एकदम अलग है। हमारी निगाहें अपने ही दर्शकों के सामने विश्व कप खेलने पर लगी हैं।’

क्या स्पेन से 2022-2023 एफआईएच प्रो लीग मैच में खेलने से 2023 के विश्व कप की तैयारी मिलेगी तो इस पर रीड ने कहा, ‘ भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बड़े टूर्नामेंट में खेलना हमेशा दुधारी तलवार की तरह है। क्या आप आप उसके खिलाफ अपनी विश्व कप की रणनीति को आजमाना चाहते हैं या फिर आप उसे कुछ भी दर्शाना नहीं चाहते और मौका गंवाना चाहते हैं। आपकी प्रतिद्वंद्वी भी आपके बारे में उतना जान सकती है जितना उसके खिलाफ खेल आप उसके बारे में जान सकते हैं।’

रीड ने 2020-21 में एफआईएच अवॉर्ड में वर्ष का सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित जाने वाले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को इस बार एफआईएच स्टार्स अवॉडर्स में फिर इसी अवार्ड, गोलरक्षक पीआर श्रीजेश(वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलरक्षक), सविता पूनिया( वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला गोलरक्षक), संजय( वर्ष के पुरुष उदीयमान खिलाड़ी) और मुमताज खान (वर्ष की उदीयमान महिला खिलाड़ी) और यांकी शॉपमैन(वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला कोच) के लिए नमित किए जाने पर बधाई दी।
खुद वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच के लिए नामित ग्राहम रीड ने कहा, ‘ एक बात निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि वैयक्तिक अवॉडर्स बहुत से लोगों की घंटों की मेहनत का नतीजा है। यह टीम के प्रदर्शन का बिंब बन जाते हैं।