केंद्रीय बजट 2024-25 से पहले पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की

PM Modi holds meeting with economists before Union Budget 2024-25

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नीति आयोग के अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विभिन्न आर्थिक मुद्दों और नीतिगत उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा, चुनौतियों की पहचान, आर्थिक वृद्धि और विकास को गति देने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

मुख्य विषयों में मुद्रास्फीति, रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे का विकास और विभिन्न क्षेत्रों में सुधार शामिल रहे।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी। इस बार आम बजट में उद्योग के साथ मध्य और निम्न मध्यवर्ग को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।