पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर का धन्यवाद किया, कहा – वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे

PM Modi thanked Austrian Chancellor Karl Nehammer, said - will work together to advance global well-being

रविवार दिल्ली नेटवर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रूस के बाद ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री रूस की दो दिन की यात्रा के बाद मास्को से ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर को धन्यवाद किया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरों के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – ‘कार्ल नेहमर, विएना में आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा – ‘मैं कल भी हमारी चर्चा का इंतज़ार कर रहा हूँ। हमारे देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’ प्रधानमंत्री के धन्यवाद ट्वीट के बाद ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है।

कार्ल नेहमर ने ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा – ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विएना में आपका स्वागत है। ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत, मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।’