अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8 सितंबर काे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

संदीप ठाकुर

तीन किलोमीटर के राजपथ का नाम बदल गया है। अब यह कर्तव्य पथ के नाम से
जाना जाएगा। इसके साथ ही कराेड़ाें की लागत से इसका यानी राजपथ का
कायाकल्प भी हाे गया है। इस कायाकल्प काे देश दुनिया कल देखेगी। क्योंकि
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को करेंगे। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए इंडिया
गेट के सभी दस मार्ग व इसके आसपास के रास्तों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक
पुलिस ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
को देखते हुए राजपथ के आसपास स्थित सभी कार्यालय भी 8 अगस्त को दोपहर 2
बजे बंद हो जाएंगे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली के
ट्रैफिक को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने केन्द्र सरकार से सरकारी
कार्यालय को दोपहर 2 बजे के बाद बंद करने को कहा था और उन्होंने सलाह मान
ली है। इसके साथ कई घंटों के लिए नई दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन भी घोषित
किया जाएगा। सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति भवन में एंट्री ड्रोन मिसाइल
तैनात की जाएगी। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के उद्घाटन के मौके पर
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों ओर के क्षेत्र को
सेंट्रल विस्टा कहते हैं। मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा नए सिरे से विकसित
कर रही है। इसके तहत नया संसद भवन, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति का
आवास और दफ्तर बनाए जा रहे हैं। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 13,450 करोड़ रुपये
खर्च होने का अनुमान है। नया संसद भवन त्रिकोण के आकार में बन रहा है। ये
64,500 वर्ग मीटर में फैला होगा। नए संसद भवन में 1,224 सांसदों के बैठने
की व्यवस्था रहेगी। इसमें लोकसभा के 888 सांसद और राज्यसभा के 384 सांसद
बैठ सकेंगे। मौजूदा समय में लोकसभा में 545 और राज्यसभा में 245 सांसद
हैं। नए संसद भवन में हर सांसद का अपना अलग से ऑफिस भी होगा। उधर विजय
चौक से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा का हिस्सा बन कर तैयार है। केंद्रीय
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल
विस्टा एवेन्यू में राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल
ग्रेनाइट पैदल मार्ग, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे
सुरक्षा की व्यवस्था होगी। । लोगों के टहलने के लिए 16.5 किमी के रास्ते
को तैयार किया गया है। रास्तों को 974 लाइट पोल से सजाया गया है। सुरक्षा
के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। अधिकारी ने कहा कि करीब 80
सुरक्षा गार्ड इस मार्ग पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे खंड पर 16
पुल हैं। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पूरे हिस्से में 1,125 वाहनों के लिए
पार्किंग की जगह बनाई गई है। इंडिया गेट के पास 35 बसों के लिए पार्किंग
की जगह बनाई गई है। यह प्रोजेक्ट फरवरी 2021 में शुरू हुआ था । एवेन्यू
के साथ आठ अलग-अलग स्थानों पर शौचालय और पीने के पानी के फव्वारे के साथ
आठ सुविधा ब्लॉक जोड़े गए हैं। कुल 64 महिला शौचालय, 32 पुरुष शौचालय और
10 सुलभ शौचालय जोड़े गए हैं। 8 सितंबर को उद्घाटन के अगले दिन 9 तारीख
काे इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।