संदीप ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
करीब 71 हजार युवाओं को नौकरी नियुक्ति पत्र (जॉब अपॉइंटमेंट लेटर )
बांटेंगे। नौकरी का ऑफर लेटर पीएम मोदी रोजगार मेला के तहत वितरित
करेंगे। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी अपॉइंट हुए युवाओं को संबोधित भी
करेंगे। रोजगार मेला केंद्र की सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है।
केंद्र सरकार ने डेढ़ साल के अंदर 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का
लक्ष्य रखा है।
युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से साल 2022 में रोजगार मेले की
शुरुआत की गई थी। इस साल 13 अप्रैल काे रोजगार मेले का आयोजन दिल्ली के
नेशनल मीडिया सेंटर में किया जा रहा है। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी
की जा रही है। आयोजन में पांच मंत्रालय शामिल हाेंगे। बताया जाता है कि
आयोजन का पूरा खर्च डीएवीपी उठा रही है। कल मीडिया सेंटर में अभ्यर्थियों
का जमावड़ा लगने वाला है। अनुमान है कि नियुक्ति पत्र लेने देश भर से
1500 से 2000 के बीच अभ्यर्थियों आएंगे। इनके खाने पीने का भी पूरा
इंतजाम किया गया है। देशभर से चुनी गई नई भर्तियां भारत सरकार के तहत
विभिन्न पदों पर ज्वाइन करेंगी। इनमें ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर,
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल,
स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स
इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर,
असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, परिवीक्षाधीन अधिकारी,
पीए, एमटीएस आदि शामिल हैं।