PM मोदी का पाकिस्तान पर सीधा वार: “आतंकवाद पर दोहरे मापदंड अब बर्दाश्त नहीं”

PM Modi's direct attack on Pakistan: "Double standards on terrorism will no longer be tolerated"

नायशा सिंह

रियो डी जनेरियो — ब्रिक्स समिट के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़े शब्दों में घेरा। उन्होंने साफ कहा कि आतंकवाद को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन देने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में ‘पीस एंड सिक्योरिटी एंड रिफॉर्म ऑफ ग्लोबल गवर्नेंस’ सत्र के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हाल ही में पहलगाम में जो कायराना और अमानवीय हमला हुआ, वह इसी खतरे की याद दिलाता है। यह मानवता पर सीधा हमला था।”

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि आतंकवाद पर दोहरा रवैया अब स्वीकार्य नहीं है। “अगर कोई देश आतंकवाद को सीधे या परोक्ष रूप से समर्थन देता है, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में अब किसी को भी हिचक नहीं होनी चाहिए,” उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा।

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की ओर इशारा किया और दुनिया के सभी देशों से इस मुद्दे पर एकजुट और निर्णायक रुख अपनाने की अपील की। उनका कहना था कि आतंकवाद का समर्थन करना ही नहीं, बल्कि उस पर चुप्पी साधना भी अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बयान को भारत की आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक मंच पर आक्रामक कूटनीति के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी का यह संदेश सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि उन सभी देशों के लिए था जो आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई से बचते रहे हैं।