बिहार-बंगाल में पीएम मोदी का मेगा दौरा: ₹12,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, दुर्गापुर रैली में ममता पर तीखा हमला

PM Modi's mega visit to Bihar-Bengal: Gift of development projects worth ₹12,000 crores, sharp attack on Mamata in Durgapur rally

नायशा सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल का तूफानी दौरा किया, जहां उन्होंने दोनों राज्यों को कुल मिलाकर ₹12,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। बिहार में पीएम मोदी ने मोतिहारी, दरभंगा और पटना में सड़क, रेलवे, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसमें दरभंगा व पटना में एसटीपीआई केंद्रों की शुरुआत और चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना शामिल रहा। उन्होंने समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और दोहरीकरण परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं।

इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्होंने तेल एवं गैस, बिजली, सड़क और रेलवे से जुड़ी ₹5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखी और उद्घाटन किया। खासतौर पर बांकुरा और पुरुलिया जिलों में भारत पेट्रोलियम की ₹1,950 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना का शिलान्यास हुआ, जिससे घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पीएनजी और सीएनजी की सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। दुर्गापुर रैली में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “जो भारत का नागरिक नहीं है, वो देश को लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाए।” पीएम का यह दौरा बिहार और बंगाल में आगामी चुनावों से पहले सियासी गर्मी को और तेज कर गया है।